सुप्रिया पांडेय, रायपुर. बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai Bastar Visit) ने बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) के परिणाम को लेकर कहा कि जनता ने पीएम मोदी (PM Modi) पर भरोसा जताया है. बिहार में एनडीए की बड़ी जीत (Bihar ) हुई है. पहले बिहार को कुशासन और जंगलराज से जोड़कर देखा जाता था. लेकिन अब एनडीए सरकार में सुशासन और विकास हो रहा है. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भी जंगलराज है, वहां की जनता भी उससे छुटकारा चाहती है. (सीएम साय बोले पश्चिम बंगाल की जनता भी चाहती है छुटकारा)


धान खरीदी पर कांग्रेस के आरोप पर सीएम साय का पलटवार
धान खरीदी को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है, हार से बौखलाए हुए हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वहां की कमान संभाली थी, लेकिन उनके पास कुछ नहीं है, इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं. पूरे प्रदेश में आज से धान खरीदी की भव्य शुरुआत हो रही है.
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिल
बस्तर के जगदलपुर दौरे को लेकर सीएम साय ने जानकारी दी और कहा कि आज 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेशभर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. सीएम ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. उन्होने कहब कि इसी शुभ दिन पर धान खरीदी की भी भव्य शुरुआत हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

