राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए डबल सेंचुरी मारी है. महागठबंधन की बुरी तरह हार हुई है. बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी की इस जीत से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता काफी गदगद नजर आ रहे हैं. तो वहीं विपक्ष एक बार फिर से वोट चोरी का आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहा. बता दें कि, बिहार चुनाव मेंं इस बार बीजेपी 89 सीट जीतने में कामयाब रही है. वहीं, नीतीश कुमार की जदयू को 85 सीटें मिलीं. इस प्रचंड जीत का बड़ा श्रेय बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े को भी दिया जा रहा है. नतीजों से गदगद विनोद तावड़े ने बिना नाम लिए लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा है.

विनोद तावड़े ने किसे बताया नेशनल चाइल्ड

विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बाल दिवस पर नेशनल चाइल्ड को नाराज करने के लिए हम तहे दिल से माफ़ी मांगते हैं. वाकई दुर्भाग्यपूर्ण. बता दें कि बिहार चुनाव में इस बार महागठबंधन को पिछली बार से भी बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है. इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 25 सीटें ही जीत पाई है. राजद के कई दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए. लाल परिवार से तेज प्रताप यादव भी चुनाव हार गए.

राहुल गांधी ने चुनाव पर उठाए सवाल

गौरतलब है कि, बिहार चुनाव में कांग्रेस को मात्र 5 सीटें ही मिलीं हैं. यही वजह है कि, पीएम मोदी तक ने कांग्रेस का भविष्य में बंटवारे की भविष्यवाणी कर दी. वहीं हार की समीक्षा करने के बजाए कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चौंकाने वाला बताया है. साथ ही कहा है कि हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m