बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है, जिसे लेकर फैंस में भी काफी एक्साइटेड है. खबर है कि वो फिल्म मां वंदे (Maa Vande) में नजर आने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही इस फिल्म में रवीना टंडन (Raveena Tandon) उनकी मां हीराबेन मोदी का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह रोल उनके लिए बेहद खास बताया जा रहा है.

रवीना टंडन ने कही ये बात

बता दें कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हीराबेन का किरदार उन्हें बहुत गहराई तक छू गया. वे उन्हें ताकत, गहराई और हिम्मत वाली महिला मानती हैं. फिल्म में हीराबेन की बचपन की मुश्किलें भी दिखेंगी. छोटी उम्र में मां का साथ छूट जाना और फिर भी परिवार को शांति और हिम्मत से संभालना. इस रोल के लिए रवीना पूरी तरह से अपना लुक बदल रही हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

फिल्म मां वंदे (Maa Vande) को बहुत बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है और मोदी जी की जिंदगी के अलग-अलग दौर को दिखाने के लिए हाई-लेवल वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा. इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) निभा रहे हैं. इसी जानकारी खुद एक्टर ने दिया था.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी एक और बायोपिक का एलान किया गया था. पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म की घोषणा हुई. मां वंदे (Maa Vande) में पीएम मोदी के बचपन से लेकर नेता बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. इस मूवी को देखने के लिए लोग एक्साइटेड हो गए हैं.