अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचौरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने कमरे में सो रही एक अधेड़ महिला की किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी,सुबह घर में खून से लथपथ मां को मृत अवस्था में देखकर बेटे के होश उड़ गए। पूरे गांव में इस सनसनीखेज हत्या से दहशत और गहरे संदेह का माहौल है।

READ MORE: मामूली विवाद में छात्र की हत्या: बदमाशों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, बदला लेने सुला दी मौत की नींद   

जानकारी के अनुसार मृतका के पति का पहले ही निधन हो चुका था और वह अपने बेटे के साथ रहती थी। घटना की रात बेटा खेत में धान कटाई और मिंजाई का काम करने गया हुआ था। काम खत्म कर वह देर रात घर लौटा और सो गया, सुबह जब वह अपनी मां के कमरे में पहुंचा, तो मां को बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। महिला की गर्दन पर गहरे घाव थे, जिससे स्पष्ट था कि उसकी निर्ममता से हत्या की गई है।

READ MORE: ये क्याः एंबुलेंस में मरीज की जगह हो रही थी शराब की तस्करी, 52 पेटी मदिरा जब्त, पुलिस को देख ड्राइवर वाहन छोड़कर भागा

सूचना मिलते ही सीधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच तेज कर दी है। मामला ब्लाइंड मर्डर होने के कारण पुलिस ने कई कोणों से जांच शुरू की है। घटना के समय घर में केवल मां-बेटे के होने और रात के वक्त किसी बाहरी के प्रवेश की संभावना कम होने के चलते पुलिस बेटे से गहन पूछताछ कर रही है। गांव में यह भी चर्चा है कि संभवतः किसी अवैध संबंध या व्यक्तिगत विवाद के कारण यह हत्या हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस हत्या के हर पहलू की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H