टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) भी उन्हीं में से एक हैं. लेकिन वो कुछ समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये बताया कि वे इतने दिनों से टीवी की दुनिया से क्यों दूर थीं.

बता दें कि सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “मैं सभी सही कारणों से दूर रहा हूँ. टेलीविजन के सेट से लेकर थिएटर की रौशनी तक… मुझे हमेशा से थिएटर में बहुत दिलचस्पी रही है. हर बार जब मैं कोई भी नाटक देखती थी, तो उसे पूरा देखकर आश्चर्य में पड़ जाती थी और खुद से ये सवाल करती थी कि एक अभिनेत्री के तौर पर क्या मैं इसका सामना कर पाऊंगी?”

एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने आगे लिखा, “मुझे ऐसा लगता है कि थिएटर करने से मेरा अभिनय और भी बेहतर होगा. ये अब और सच साबित हो रहा है. अब मैं इस कला की दुनिया में कदम रख रही हूं, जहां कुछ भी कट या दोबारा नहीं किया जा सकता है. इसमें हर पल और भावनाएं लाइव चलती हैं और कहानियां मंच पर जीवित रहती हैं. मेरा पहला नाटक थिएटर की इस नई यात्रा की शुरुआत है. आप सब इसे जरूर देखें. मेरी प्यारी विजयलक्ष्मी को धन्यवाद, जिनसे मुझे ये प्यारे लोग मिले, हमारे निर्देशक और मेरे मेंटर आदित्य, जो मेरी सभी रिहर्सल में मेरी मदद करते रहे हैं; और हमारी प्रोड्यूसर प्रेरणा सिंह, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया कि मैं ये सब कर सकती हूं. मुझे लोगों ने चेताया था कि एक वक्त के बाद सब नशा बन सकता है, और अब लगता है मैं अगले नाटक के लिए तैयार हूं.”