उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. ये नियुक्ति अगले 3 साल के लिए की गई है. राज्य योजना विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि मनोज कुमार सिंह रिटायर्ड आईएएस हैं. 1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के मनोज कुमार सिंह मूल रूप से झारखंड के रांची के रहने वाले हैं. वे गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, मुरादाबाद, अलीगढ़ और ललितपुर जैसे जिलों में जिलाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : UP में ‘चौतरफा’ विकास: योगी’राज’ में पीएम सूर्यघर योजना की रिकार्ड सफलता, 40 लाख यूनिट बिजली का हो रहा उत्पादन
जुलाई 2024 में मनोज को मुख्य सचिव बनाया गया. जहां उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त, औद्योगिक विकास आयुक्त और पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कई जिम्मेदारी दी गई.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

