पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर हलचल और तेज हो गई है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारे में सनसनी मचा दी है। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है।

पोस्ट में रोहिणी का बड़ा खुलासा

रोहिणी आचार्य ने अपने वायरल पोस्ट में लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। उनकी इस टिप्पणी ने RJD खेमे में खलबली मचा दी है। खासकर इसलिए कि रोहिणी ने परिवार से दूरी बनाने की बात पहली बार नहीं कही, लेकिन इस बार बयान बेहद तीखा और सीधा है।

एडिट किए गए पोस्ट ने बढ़ाई रहस्यमयता

रोहिणी की पोस्ट का दिलचस्प पहलू यह है कि उन्होंने शुरुआत में सिर्फ राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की बात लिखी थी। लेकिन कुछ देर बाद पोस्ट को एडिट कर उन्होंने संजय यादव और रमीज़ का नाम जोड़ा। इसके बाद दोनों वर्जन के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे मामला और गंभीर होता जा रहा है। RJD के भीतर इस वक्त माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

RJD की हार के बाद बढ़ता आंतरिक दबाव

चुनाव में करारी हार के बाद जहाँ RJD नेतृत्व पहले से ही विपक्ष और कार्यकर्ताओं के सवालों के घेरे में है, वहीं रोहिणी के इस कदम ने पार्टी के भीतर मतभेदों की नई परत खोल दी है। RJD समर्थकों के बीच यह पूछताछ और तेज हो गई है कि आखिर परिवार के भीतर ऐसा क्या हुआ कि रोहिणी को सार्वजनिक तौर पर ऐसी कठोर घोषणा करनी पड़ी।