बागपत. जिले में हाल ही में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों जोड़ो की शादी और निकाह करवाया गया. जहां मेहमानों के लिए सरकार की ओर से खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई थी. सात फेरों के बीच शादी छोड़कर लोग चाऊमीन खाने के लिए प्लेट लेकर टूट पड़े. चाऊमीन काउंटर पर भीड़ ऐसी देखने को मिली, जैसे कोई भंडारे का आयोजन किया गया हो. अब चाऊमीन के लिए जद्दोजहद करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- होटल, हसीनाएं और जिस्म का सौदाः 2 दर्जन युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां, तभी आ धमकी पुलिस और…
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि शादी के बीच चाऊमीन का कांउटर खोला गया. चाऊमीन की खुशबू मेहमानों के नाक तक पहुंची और शादी की रस्में छोड़कर चाऊमीन के काउंटर पर जा पहुंचे. बच्चे, बूढ़े और महिलाएं के चाऊमीन के लिए एक-दूसरे पर चढ़ते नजर आए. सभी के हाथों में प्लेट दिखाई दी. किसी की प्लेट कांउटर के ऊपर से आ रही थी तो कोई नीचे से हाथ डालकर चाऊमीन मांगता दिखा.
इसे भी पढ़ें- अंतिम संस्कार में मौत का तांडवः दशगात्र कार्यक्रम के बाद नदी में नहाने गए 2 भाई डूबे, दोनों की उखड़ी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
वहीं स्थिति बेकाबू होता देख चाऊमीन देने वालों ने लोगों से प्लेट छीना और फिर प्लेट भर-भरकर लोगों को चाऊमीन देने शुरू कर दी. इस दौरान किसी ने चाऊमीन के लिए लोगों के जद्दोजदह करने का वीडियो रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

