पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अपने पटना स्थित कार्यालय में पार्टी के नए निर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई सरकार जात-पात से ऊपर उठकर काम करेगी और बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट पार्टी की मूल प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों ने भरपूर भरोसा दिखाया और यह जिम्मेदारी अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर सवाल उठाना जनता का अपमान
चिराग पासवान ने विपक्ष की उन टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए गए थे। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करना जनता के फैसले पर सवाल उठाने जैसा है, यह पूरी तरह असभ्यता का चेहरा दिखाता है। चिराग ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरी चुनावी अवधि में हर क्षेत्र में जाकर लोगों से संवाद किया और जनता ने इसका सही जवाब दिया है।
तीर छाप मुहर लगाई
उन्होंने एक दिलचस्प घटना साझा करते हुए बताया कि जब मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर पर बटन दबाया गया था, जिस पर चिराग ने हंसते हुए जवाब दिया- हमने तो अलौली में तीर छाप मुहर लगाई थी।
राजू तिवारी विधायक दल के नेता
चिराग पासवान ने घोषणा की कि गोविंदगंज से विजयी विधायक राजू तिवारी को विधायक दल का नेता चुना गया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी के पास 29 में से केवल 3 सीटें ही सीटिंग थीं, लेकिन कई ऐसे क्षेत्रों में भी जीत मिली जहां उम्मीदवार दूसरी जगह से आए थे। यह संगठन की एकजुटता का नतीजा है।
सरकार में मंत्री पद गठबंधन तय करेगा
मंत्री पदों पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका फैसला गठबंधन करेगा। मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्णय विधायक दल करेगा, और फिलहाल एलजेपी(रामविलास) की राय में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। डिप्टी सीएम पर भी फैसला NDA के स्तर पर होगा।
एक करोड़ नौकरी और बाढ़-मुक्त बिहार पर दोहराया फोकस
चिराग ने कहा कि संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख मुद्दे- एक करोड़ नौकरियां, बिहार में उद्योग-फैक्ट्रियों का विस्तार और बाढ़-मुक्त बिहार- आने वाले समय की मुख्य दिशा होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

