पटना। जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पार्टी के कमजोर प्रदर्शन और एनडीए की जीत और भविष्य की रणनीति पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद से कम वोट मिले हैं पर इससे उनका और पार्टी का मनोबल नहीं टूटा है।
बिहार सरकार पर लगाए आरोप
उदय सिंह ने बताया कि वोटरों के मन में यहां डर बैठ गया था कि अगर जनसुराज को ज्यादा वोट मिल गया तो कहीं राजद फिर से सत्ता में ना लौट आए इसलिए बड़ी संख्या में वोट एनडीए की ओर शिफ्ट हो गया। उदय सिंह ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने करीब 40 हजार करोड रुपए खर्च करके बिहार के वोटरों से वोट खरीदा। उन्होंने अभी कहा कि 14 हजार करोड रुपए ब्लड बैंक से लिए गए लोन में खर्च किए गए हैं और राज्य के पास शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी क्षेत्र में खर्च करने के लिए पैसे नहीं बचे हैं।
चुनाव प्रभावित करने के लिए पैसे का प्रयोग
जन सुराज ने यह भी आरोप लगाया है कि यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी चुनाव प्रभावित करने के लिए इस तरह के पैसे की कोशिश होती रही है लेकिन पहली बार बिहार सरकार ने लोकतंत्र में इस तरह पैसे की बाढ़ ला दी है।
जनता के लिए पार्टी काम करती रहेगी।
उदय सिंह ने एनडीए की जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ मतदान किया है अब एक साफ सुथरी और पारदर्शी सरकार देनी चाहिए। जनसुराज ने कहा कि जो भी सरकार में मंत्री बनेंगे उनकी साफ सुथरी छवि होनी चाहिए दागी लोगों को कैबिनेट में जगह ना मिले। पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस बार विधानसभा में प्रवेश नहीं मिला लेकिन उनकी पार्टी की भूमिका खत्म नहीं होती है। जनता के लिए पार्टी काम करती रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

