Lalluram Desk : देश और विदेश के इतिहास में 16 नवंबर की तारीख काफी महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन विश्वभर की सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करने वाले यूनेस्को का गठन हुआ था. आइसलैंड और यूनाइटेड किंगडम के बीच कॉड वार शुरू हुआ था. जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं… (16 नवबंर का इतिहास)

1632: स्वीडन के महाराजा एडल्फ़ की हत्या हुई.

1700: ब्रांडेनबर्ग का सम्राट, पर्शिया का राजा बनाया गया.

1713: बाला जी विश्वनाथ को शाहू ने पेशवा नियुक्त किया.

1776: ब्रिटिश सैनिकों ने अमेरिका की क्रांति के दौरान फोर्ट वाशिंगटन पर कब्जा किया.

1840: न्यूजीलैंड आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा बना.

1846: उर्दू के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का जन्म.

1849: विश्व प्रसिद्ध रूसी लेखक फ़्योदोर दोस्तोविस्की को एक भूमिगत संगठन का सदस्य होने के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

1938: अल्‍बर्ट होफमैन का आविष्‍कार लाइर्सेजिक एसिड डाइथलामाइड ड्रग आज ही के दिन वजूद में आया.

1860: भारतीय श्रमिकों का पहला जत्था दक्षिण अफ्रीका के नटाल पहुंचा.

1870: ओकलाहोमा अमेरिका का 46वां प्रांत बना.

1908: जनरल मोटर्स निगम की स्थापना.

1916: रूस के ला सतान्या स्थित कारखाने में विस्फोट से 1000 लोगों की मौत.

1930: भारतीय तैराक मिहिर सेन का जन्म. 1958 में उन्होंने इंग्लिश चैनल पार किया था.

1933: अमेरिका और सोवियत संघ के बीच राजनयिक संबंध स्थापित.

1945: अभी दूसरा विश्व युद्ध ख़त्म भी नहीं हुआ था, बात साल 1942 की है, जब कुछ यूरोपीय देशों की सरकारों ने ब्रिटेन में एक सम्मेलन आयोजित किया.

1945: विश्व भर की सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करने वाले यूनेस्को का गठन.

1965: वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के बारे में पहली सार्वजनिक घोषणा हुई.

1966 – पीसीआई की स्थापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 

1973: बैटमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का जन्म.

1975: यूनाइटेड किंगडम और आइसलैंड के बीच तीसरी कॉड युद्ध शुरू हुआ.

1982: अमेरिका का पांचवां अंतरिक्ष यान कोलंबिया-5 एडवर्ड सैन्य अड्डे पर उतरा.

1988: पाकिस्तान में 11 साल बाद आम चुनाव हुए. इस चुनाव में बेनजीर भुट्‌टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

1996: मदर टेरेसा को अमेरिका ने मानद नागरिकता प्रदान की.

2013: सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में संन्यास लेने से पहले अपना आखिरी क्रिकेट मैच खेला.

2017: जर्मनी में UN क्लाइमेट समिट में 19 देशों ने कोयले के इस्तेमाल कम करने की प्रतिज्ञा ली.

2019: गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका चुनावों में जीत दर्ज की.