रविंद्र भारद्वाज, रायबरेली. जिले के नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बन रही राम कृपाल चौराहे से मधुबन तक की महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार और घटिया गुणवत्ता के गंभीर आरोपों से घिर गया है. स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के समक्ष पहुंचकर निर्माण की कथित अनियमितताओं को उजागर कर दिया, जिससे मामला गरमा गया है. लोगों का कहना है कि 52 लाख की लागत से बन रही घटिया सड़क 52 दिन भी नहीं चलेगी!
बता दें कि 10-12 साल के लंबे इंतजार के बाद हो रहे इस नवीनीकरण में रात के अंधेरे का सहारा लेते हुए काम कराए जाने और बिना मिट्टी साफ किए सड़क बिछाने जैसे आरोप लगे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से जर्जर पड़ी इस सड़क का पुनर्निर्माण तो हो रहा है, लेकिन गुणवत्ता के मानक पूरी तरह नजरअंदाज किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चाऊमीन के लिए इतनी ‘चकल्लस’… शादी छोड़ नूडल्स के लिए टूट पड़े बच्चे, बूढ़े और महिलाएं, फिर जो हुआ…
रमेश चंद पांडे नामक एक निवासी ने आरोप लगाते हुए कहा, “रात के अंधेरे में ही रोड बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि कोई निगरानी न कर सके. मिट्टी को साफ भी नहीं किया गया, बस ऊपर से सड़क बिछा दी गई. यह कितने दिनों चलेगी? इसी सबूत के साथ मैं अध्यक्ष जी को दिखाने आया हूं.”
वहीं, माधव सिंह एडवोकेट ने निर्माण की जल्दबाजी पर सवाल उठाते हुए बताया, “मधुबन रोड से राम कृपाल चौराहे तक की यह सड़क बेहद खराब बनाई जा रही है. रातों-रात पूरा करने की होड़ लगी हुई है.” एक अन्य निवासी अंकित साहू ने भी टिकाऊपन पर भरोसा न जताते हुए असंतोष व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी में टीचर की ‘टेरर क्लास’! लखनऊ की एक विश्वविद्यालय से भी जुड़ रहे दिल्ली ब्लास्ट के तार, ATS के हाथ लगे साजिश के सबूत
अधिशासी अधिकारी (ईओ) स्वर्ण सिंह ने कहा, “सड़क निर्माण में कोई अनियमितता नहीं हुई है. यह अभी पहली लेयर की पेवमेंट (पीसी) है और दो और लेयरें बढ़िया ढंग से बिछाई जाएंगी. भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं उठता.” हालांकि, स्थानीयों की शिकायतों के बाद अध्यक्ष सोनकर के समक्ष यह आमने-सामने की टकराहट ने विवाद को और भड़का दिया है. लगभग 52 लाख की इस सड़क पर निवेशित धनराशि के हिसाब से गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. स्थानीयों की मांग है कि स्वतंत्र जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. देखना होगा कि नगर पालिका इस मामले में क्या कदम उठाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

