शब्बीर अहमद, भोपाल। छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप कांड के बाद न सिर्फ एमपी बल्कि पूरे देश में खौफ है। लोग अपने बच्चों को अब दवा देने से पहले भी 2 बार सोचने को मजबूर हो गए हैं। इसी कड़ी में कफ सिरप बनाने वाली 32 कंपनियों में जांच की गई। जिनमें से सात कंपनियों में मिली खामियों के बाद पांच कंपनियों पर रोक लग गई है।
इन कंपनियों को मिले नोटिस
मैसेज सेजा फॉर्मुलस, इंदौर
मैसेज विशाल फार्मास्यूटिकल्स लिबर्टी
मैसेज सामकेम, इंदौर
मैसेज विलक्योर लाइसेंस निरस्त शील केमिकल्स, ग्वालियर
मैसेज एडकॉल लैब, इंदौर
मैसेज मॉडर्न लैबोरेट्री, इंदौर
कई बच्चों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में बीते दिनों कफ सिरप पीने से कई बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। जिसके बाद बच्चों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन एक-एक कर कई मासूमों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे देशभर में हड़कंप मच गया। कई राज्यों ने जहरीली कफ सिरप बैन कर दी। वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई करते हुए कई ड्रग कंट्रोलर समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही सिरप लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

