पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को मिले प्रचंड बहुमत ने पूरे राज्य में नई राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। नतीजों के बाद जैसे ही नई सरकार की हलचलें जारी है। मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार की सुबह यहां का माहौल कुछ ऐसा रहा कि हर कुछ मिनट पर किसी वरिष्ठ नेता की गाड़ी अंदर आती जाती दिखती रही।

नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे

सुबह की शुरुआत विजय कुमार चौधरी के पहुंचने से हुई। उनकी मौजूदगी ने साफ संकेत दिया कि सरकार गठन की शुरुआती बातचीत शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में दानापुर से विजयी रहे और लंबे समय से भाजपा के कद्दावर चेहरे बन चुके रामकृपाल यादव भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।रामकृपाल यादव से पत्रकारों ने उनसे डिप्टी सीएम बनने की संभावनाओं पर सवाल पूछा, तो उन्होंने हल्की मुस्कान के साथ बस इतना कहा ये सब पार्टी नेतृत्व तय करेगा। फिलहाल मुझे कुछ नहीं पता। उनकी यह प्रतिक्रिया संकेत दे गई कि अंदरखाने में चर्चा जरूर चल रही है पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं।

मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए

इसके बाद लोजपा(आर) प्रमुख चिराग पासवान और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी CM आवास पहुंचे। संजय झा अपने हाथों में पार्टी के विजयी विधायकों की लिस्ट लिए नजर आए। जिससे कयास तेज हो गए कि सरकार गठन की प्रक्रिया अब आधिकारिक रूप से गति पकड़ चुकी है। वहीं फुलवारी शरीफ के नवनिर्वाचित विधायक श्याम रजक भी सुबह-सुबह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए।

पटना में ही रहने का निर्देश

सूत्र बताते हैं कि जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। संभावना है कि रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। जहां नेतृत्व को लेकर औपचारिक निर्णय लिया जा सकता है CM आवास में आज चिराग पासवान, विजय चौधरी, उमेश कुशवाहा, ललन सिंह, नितिन नवीन से लेकर शैलेंद्र और अरुण मांझी तक कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी इस बात का संकेत थी कि आने वाली सरकार के खाके पर मंथन अब निर्णायक मोड़ पर है।