जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज में शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। लंबे समय से लंबित भत्तों व सुविधाओं में बढ़ोतरी न होने से नाराज़ लेखपालों ने समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव को सौंपा।

कई बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग

लेखपालों ने शिक्षण योग्यता संशोधन, पदनाम परिवर्तन, वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति दूर करने, मृतक आश्रितों की पुरानी पेंशन बहाली, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार पद सृजन समेत कई बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा स्टेशनरी, यात्रा व विशेष वेतन भत्ता बढ़ाने और लंबित स्थानांतरण सूची जारी करने की भी गुहार लगाई। धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।