मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश में शासन-प्रशासन कानून व्यवस्था चाक-चौबंद होने के दावे करते हैं। लेकिन यह सारे दावे उस वक्त फेल हो गए जब बुधनी में दो युवकों पर कुछ दबंगों ने हैवानियत की। उन पर जूते बरसाए और लात से मारपीट करते रहे। हद तो तब हो गई जब पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई ही नहीं की। पूरा मामला शाहगंज क्षेत्र का है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमें कुछ दबंद अचानक आते हैं और दो युवकों पर टूट पड़ते हैं। इस दौरान वे खुद को इसी क्षेत्र का बताते हैं। लेकिन हैवान उनकी पिटाई लगातार करते रहते हैं। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं। बदमाशों ने शराब तस्करी के शक में युवकों को नर्मदापुरम रोड पर अचानक रोक लिया और उनसे पूछा कि वे यहां क्या कर रहे हैं? इस पर जवाब दिया कि वे यहां शराब पी रहे थे। इतना सुनते ही दबंगों ने इनकी पिटाई शुरू कर दी।
हालांकि युवकों के पास शराब बरामद नहीं हुई है। लेकिन आरोप है कि मारपीट करने वालों ने तलाशी लेने के दौरान उनके पास रखे हुए पैसे भी छीन लिए। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक पीटते रहे। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू जो गए। इस संबंध में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की बात कही।
लेकिन इस घटना के बाद सवाल उठता है कि जिस विदिशा से वर्तमान सांसद शिवराज सिंह चौहान हैं जो इसी के बुधनी विधानसभा से ही जीत कर कई सालों तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो चुके हैं, उनके गढ़ में इस तरह दबंगई और हैवानियत का मामला सामना आता गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

