रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में आज से धान खरीदी शुरू हो गई है, लेकिन शुरुआत के साथ ही कर्मचारियों की हड़ताल ने प्रशासन को चुनौती दे दी। भालापुर उपार्जन केंद्र में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत करवाई, जहां किसान कोशराम ओगरे का 115 क्विंटल धान खरीदा गया। इसके अलावा कलेक्टर ने उजियारपुर, जुनवानी धान उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया। इधर सहकारी समिति के प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके बाद विभिन्न केंद्रों में अफसरों और अन्य विभागीय कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। पंजीयन, तौलाई और व्यवस्था प्रबंधन का काम आज प्रशासनिक कर्मचारी एवं वैकल्पिक स्टाफ को करना पड़ा, ताकि किसान परेशान न हों।
लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “कम्प्यूटर ऑपरेटर सोमवार तक वापस नहीं आए तो उन्हें हटाकर प्लेसमेंट कर्मचारी लगाए जाएंगे। एस्मा लागू है, इसलिए कोई भी कर्मचारी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।” इधर REO संघ ने भी बहिष्कार का ऐलान किया, लेकिन एस्मा लागू होने के कारण उन्हें भी काम पर लौटना ही पड़ेगा। कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा, किसान किसी अफवाह में न पड़ें। प्रशासन हर किसान का एक-एक दाना धान खरीदने को तैयार है।”



विधायक पुन्नूलाल मोहले भी खरीदी केंद्र पहुंचे
धान खरीदी के पहले दिन बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले रोहराखुर्द धान खरीदी केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर, सीईओ और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विधायक मोहले ने कहा, धान खरीदी केंद्र पूरी तरह तैयार है। सरकार किसानों के हर एक दाने धान को खरीदने को प्रतिबद्ध है। विपक्ष के रकबा कटौती वाले आरोपों पर उन्होंने साफ कहा, ये आरोप पूरी तरह निराधार है। ऐसी कोई कटौती नहीं की गई है।
बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मोहले ने कहा, बिहार की ऐतिहासिक जीत आम जनता का मोदी और नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का परिणाम है। रोहराखुर्द में विधायक ने अधिकारियों के साथ धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया और किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

