अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक चोर ने ग्राहक बनकर सराफा दुकान में हाथ साफ़ कर दिया। आरोपी ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को भी भनक नहीं लगी। मामला ब्यौहारी के मार्तंड़गंज स्थित ज्वेलरी दुकान का है। 

दरअसल, एक शातिर चोर ग्राहक बनकर ज्वेलर शॉप पहुंचा और गोल्ड देखने लगा। इस दौरान मौजूद महिला को जरा-सी भी भनक नहीं लगी और आरोपी दुकान से 35 जोड़ा सोने के टॉप्स से भरा पैकेट चोरी कर फरार हो गया। यह पैकेट करीब 32 ग्राम का था, जिसकी कीमत 4.30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। 

घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार सत्यनारायण सोनी ने शाम को रोज की तरह दुकान बंद करने से पहले जेवरात गिने। इस दौरान एक पैकेट कम मिलने पर उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें आरोपी की पूरी करतूत साफ दिखाई दी। फुटेज में शख्स महिला कर्मचारी से गहने दिखवाते समय बड़ी चालाकी से पैकेट को उंगलियों के बीच दबाकर अपनी जेब में रखते नजर आ रहा है। 

सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दुकानदार का कहना है कि वारदात महज कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई थी। चोर हाथ की सफाई में इतना माहिर था कि दुकान में मौजूद किसी भी व्यक्ति को शक नहीं हुआ। गौरतलब है कि इसी तरह की चोरी बीते माह शहडोल कोतवाली क्षेत्र की एक ज्वेलरी दुकान में भी हुई थी, जिसका आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H