CG Morning News : रायपुर. धान खरीदी के पहले दिन हुआ 19 हजार 464 क्विंटल धान का उपार्जन हुआ. खरीदी केंद्र में किसानों का तिलक और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया. प्रदेश के कुल 195 उपार्जन केन्द्रों में किसानों में धान बेचा गया. राज्य के 2,739 उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं. सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण 2,739 डेटा एंट्री ऑपरेटरों नियुक्त किए गए हैं. लघु और सीमांत किसानों को अधिकतम 2 टोकन और दीर्घ किसानों को अधिकतम 3 टोकन दिया गया. बता दें कि असुविधा पर किसान हेल्पलाइन 1800 233 3663 पर शिकायत कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे जामयांग सेरिंग नामग्याल

छत्तीसगढ़ बीजेपी एसआईआर प्रभारी और लेह (लद्दाख) के पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. 6 दिवसीय दौरे पर वह रायपुर पहुचेंगे. आज शाम को वह भाजपा प्रदेश मुख्यालय  कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक लेंगे. इस दौरान प्रदेश एसआईआर टोली के सदस्यों को संबोधित करेंगे. अपने प्रवास में वह 17 नवंबर को कोंडागांव में संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे. 18 नवंबर को रायपुर में संभाग स्तरीय बैठक करेंगे. 19 नवंबर को बिलासपुर, 20 नवंबर को दुर्ग और 21 नवंबर को सरगुजा में संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे.

वोट चोरों की कितनी चर्चा करें, वे शर्मिन्दा नहीं होते : भूपेश

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रणाली में गड़बड़ी और वोट चोरी के मुद्दे पर फिर गंभीर सवाल उठाए. वहीं भाजपा और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने महाराष्ट्र और बिहार में भाजपा द्वारा तय सीटों पर लड़े गए चुनाव के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर कटाक्ष भी किए. वहीं यह दोहराया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के सारे सबूत जनता को दे दिए हैं. जिन्हें शर्मिन्दा होना चाहिए वे नहीं होंगे, शायद चोरों की यही विशेषता होती है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के सहारे भाजपा की जीत के आरोप लगाते हुए सवाल दागे. उन्होंने कहा कि चोरों की उपलब्धियों की कितनी चर्चा करें. महाराष्ट्र के बाद बिहार में सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़कर भाजपा का स्ट्राइक रेट असंभव सा रहा है.

छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद की बैठक आज

रायपुर. छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद की बैठक रविवार को शाम 4 बजे से प्रदेश कार्यालय शुक्ल भवन बूढ़ापारा में होगी. परिषद के महामंत्री रामअवतार देवांगन व प्रवक्ता नितिन कुमार झा ने बताया, इस बैठक में 21 जनवरी को संगठन की 25वीं वर्षगांठ पर प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर विमर्श के अलावा संभागवार प्रभारियों की नियुक्ति भी की जाएगी. साथ ही बढ़े हुए बिजली बिल से जनता को हो रही परेशानी पर चर्चा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कंपकपाने लगी ठंड

प्रदेश में अब कंपकपाने वाली ठंड पड़ने लगी है. प्रदेश के कई संभागों में पारा 10 डिग्री के करीब या उससे नीचे पहुंच गया है. अम्बिकापुर समेत उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में लगातार शीतलहर चल रही है. शनिवार को अम्बिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं माना में पारा साढ़े 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

छत्तीसगढ़ की टीम वन डे में 132 रन पर सिमटी

रायपुर. बीसीसीआई द्वारा झारखंड के रांची में आयोजित अंडर-23 वन डे क्रिकेट में 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ की शर्मनाक हार हो गई. बंगाल के खिलाफ इस चौथे मैच में राज्य की टीम 132 रनों पर सिमट गई. बंगाल ने मैच 9 विकेट से जीत लिया. इस मैच में छत्तीसगढ़ की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और 41.2 ओवर में 132 रनों पर ढेर हो गई. इसमें सर्वाधिक 49 रनों की पारी राहुल प्रधान ने खेली. वहीं आशीष डहरिया ने 19 और मीडियम पेसर वासुदेव बरेठ ने 13 रन बनाये. बंगाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिलशाद, रवि कुमार और इरशाद ने 3-3 विकेट हासिल किये. जीत के लिए 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने 22 ओवर में 1 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. विजेता टीम की ओर से सुमीत नाग ने 73 रन बनाये. इससे पूर्व 13 नवंबर को बड़ौदा के खिलाफ मैच में भी छत्तीसगढ़ की टीम हारी थी.

राजधानी में आज धरना-प्रदर्शन

रायपुर. गुरुचरण सिंह होरा पीड़ित संघ द्वारा मृत महिला चमारीन बाई सोनकर को जीवित बताकर अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के आरोपी गुरुचरण सिंह होरा और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज आजाद चौक गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया जाएगा. प्रदर्शनकारी हनुमान चालीस का पाठ भी करेंगे. संघ से जुड़े सदस्यों ने कहा कि सिविललाइंस पुलिस ने आरोपी गुरुचरण सिंह होरा, उसके रिश्तेदार रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, हरपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है.

तीन गांजा तस्करों को 10-10 साल कठोर कारावास

रायपुर. 21 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार तीन गांजा तस्करों को आरोप सिद्ध होने पर रायपुर के विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने 10-10 साल कठोर कारावास और एक-एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड भुगतान न करने पर दो-दो साल अतिरिक्त कठोर सजा का प्रावधान है. यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है. इस मामले में 15 नवंबर, शनिवार को अंतिम सुनवाई विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में पूर्ण हुई. विशेष लोक अभियोजक केके चन्द्राकर ने कोर्ट को बताया कि 17 दिसंबर 2020 को पुलिस ने टाटीबंध स्थित मुर्गन ट्रांसपोर्ट के सामने तीन अभियुक्तों सूर्यकांत नाग को 11 किलो, उमेश मनहीरा और धीरेन्द्र मिश्रा को 5-5 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. तीनों लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिय थे. वे सरायपाली से गांजा लेकर दुर्ग की ओर जा रहे थे. एक दिन पूर्व ही मुखबिर ने पुलिस को सूचित कर दिया था. अभियोजक ने कोर्ट से निवेदन किया कि गांजा से युवाओं में नशा के प्रति लत बढ़ेगी. आरोपियों ने गंभीर अपराध किया है, उनको अधिकतम दंड से दंडित किया जाए. बचाव पक्ष के वकील ने पहली गलती और 29 और 36 वर्ष उम्र का जिक्र करते हुए उदारता बरतने का निवेदन किया.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

कैंसर जांच निःशुल्क कैंप

संस्था- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट व संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल

स्थान- रिंग रोड नंबर-1 न्यू राजेंद्रनगर स्थित

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट का परिसर

समय- सुबह 10.30 बजे से

संयुक्त प्रांतीय बैठक

संस्था- अ.भा. विकलांग चेतना परिषद व सहयोगी संगठन

स्थान- आशीर्वाद भवन बैरनबाजार

समय- सुबह 11 बजे से.

कार्यक्रम- हम युवा के सियान

वक्ता- गुड्स ट्रेन मैनेजर जमुना साहू

संस्था- यूथ यूनिटी फॉर वॉलेंट्री एक्शन ‘युवा’

स्थान- सीएम हाउस के समीप सिविल लाइन

स्थित हाउस नंबर 42/292 के द्वितीय तल में

समय- सुबह 9 बजे से.

बच्चों का टैलेंट शो

संस्था- स्वरांगन म्यूजिक एंड आर्ट

अकादमी एंड इवेंट्स

स्थान- मैग्नेटो मॉल

समय शाम 4 से रात्रि 8 बजे तक.

परिचय सम्मेलन

संस्था- दुबेलिया तेली साहू समाज

स्थान- वृंदावन हॉल सिविल लाइन

समय दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक.

सतनामी समाज की बैठक

संस्था- समाज के सभी संगठन, विभिन्न

समितियां व महिला मंडल

स्थान- गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति

अकादमी भवन न्यू राजेंद्रनगर

समय- दोपहर 1 बजे से.

छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद की बैठक

स्थान-परिषद का प्रदेश कार्यालय

शुक्ल भवन बूढ़ापारा

समय- शाम 4 बजे से.

भागवत कथा

कथा व्यास- पं. पंकज भूषण मिश्र-सीपत वाले स्थान- चंद्राकर छात्रावास महादेव घाट रोड

समय दोपहर 2.30 बजे से

राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन

संस्था- अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति

स्थान- विप्र भवन समता कॉलोनी

समय- सुबह 9 बजे से