लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साहस, बलिदान और स्वाभिमान की प्रतीक मानी जाने वाली वीरांगना उदा देवी पासी को एक विशेष स्वाभिमान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन भी इसी अवसर पर किया जाएगा.

यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10 बजे सेक्टर 19, वृंदावन कॉलोनी, पासी चौराहा पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने पत्रकारों को दी ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की बधाई, कहा- सत्य, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के प्रति आपका समर्पण समाज को नई दिशा देता है

उदा देवी पासी, जिन्हें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी असाधारण वीरता के लिए याद किया जाता है, के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने शहादत प्राप्त करने से पहले 36 ब्रिटिश सैनिकों को मार गिराकर अद्भुत वीरता का परिचय दिया था. उनके बलिदान दिवस पर उनकी वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया है.

सीएम ने किया नमन

सीएम योगी ने ऊदा देवी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘स्वाधीनता संग्राम की अमर वीरांगना, अदम्य साहस और पराक्रम की प्रतीक ऊदा देवी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु उनका शौर्यपूर्ण बलिदानी जीवन युगों तक देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा.’