अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में घरेलू गैस की किल्लत ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर बड़ा असर डाला है। हालात ये हैं कि कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है। गृहिणियों की परेशानी बढ़ गई है और गैस गोदामों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहती हैं। घंटों इंतजार के बाद भी जब सिलेंडर नहीं मिलते, तो लोग निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हैं। इस बीच गैस की संभावित कालाबाजारी को लेकर भी आवाजें उठने लगी हैं।
शहडोल जिले के बुढ़ार नगर में दीपावली के बाद से शुरू हुआ गैस संकट अब गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। बुढार में हालात ज्यादा खराब हैं, जहां हजारों उपभोक्ता सिलेंडर पाने के लिए लाइन में लगे हैं। आलम ये है कि लोग गैस की चाहे सुबह में गैस की लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। बावजूद इसके गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही, जिससे लोग अब लकड़ी के चूल्हे और कोयले की अंगीठी जलाकर काम चला रहे है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में भीषण हादसा: कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत, गाड़ी में चिपके मिले शव
उपभोक्ताओं का आरोप है कि गैस एजेंसियां सप्लाई कम दिखाकर सिलेंडर महंगे दामों पर बेच रही हैं, जबकि कई दिनों से गोदाम खाली बताए जा रहे हैं। जिले में लगभग 2 लाख 23 हजार गैस उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इनमें से लगभग 1 लाख 50 हजार उज्ज्वला योजना का लाभार्थी है। जबकि लगभग 80 से 90 हजार सामान्य उपभोक्ता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट केस: MP के बुरहानपुर पहुंची NIA टीम, यूनिवर्सिटी नेटवर्क खंगाल रही एजेंसी
बुढ़ार की बात करें तो बुढ़ार में LPG गैस सप्लाई है, जहां लगभग 20 हजार उपभोक्ता है, जिन्हें इन दिनों गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। तीनों प्रमुख कंपनियों इंडेन, एचपी और भारत गैस की आपूर्ति अनियमित बताई जा रही है। वहीं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल का दावा है कि समस्या का समाधान कर दिया गया है और अब गैस की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। कालाबाजारी की शिकायतें भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

