Farooq Abdullah React On Delhi Blast: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहली बार दिल्ली ब्लास्ट में कश्मिरी मुस्लिमों के शामिल होने और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली लाल किला बम धमाके पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हर कश्मीरी पर उंगलियां उठाई जा रही हैं। वो दिन कब आएगा जब वे मानेंगे कि हम हिंदुस्तानी हैं। हम इसके जिम्मेदार नहीं है। जो जिम्मेदार हैं, उनसे पूछिए कि इन डॉक्टरों को ये रास्ता क्यों अपनाना पड़ा? क्या वजह थी? इसकी गहन जांच और अध्ययन की जरूरत है।
वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से कुछ नहीं निकला। उम्मीद है कि अब यह नहीं होगा। फारूक ने कहा- इसमें हमारे 18 लोग मारे गए। हमारी सीमाओं से समझौता किया गया।
श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाके की घटना पर कहा- यह हमारी गलती है, जो लोग इस विस्फोटक को बेहतर समझते हैं, उन्हें हैंडल करना जानते हैं, हमें पहले उनसे बात करनी चाहिए थी। बजाय इसके कि खुद उन चीजों में दखल करें, जिसके बारे में पता नहीं है। आपने नतीजा देखा, 9 लोगों की जान चली गई। वहां घरों को कितना नुकसान हुआ।
आतंकी डॉक्टरों से जब्त विस्फोटक सैंपल लेते वक्त फटा, 9 की मौत
बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट केस में हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त किए गए 360 किलोग्राम विस्फोटक में 14 नवंबर देर रात कश्मीर के नौगाम थाने में धमाका हुआ था। उसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हैं। इनमें 27 पुलिसकर्मी हैं। यह विस्फोटक पिछले हफ्ते फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर आतंकी डॉ. मुजम्मिल से जब्त किया गया था। थाने में रात 11:20 बजे जब फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम विस्फोटक पदार्थ से सैंपल ले रही थी, तभी ब्लास्ट हो गया।
15 नवंबर की सुबह मृतकों की पहचान हो सकी। इनमें 3 फोरेंसिक एक्सपर्ट, SIA के इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार, दो पुलिस फोटोग्राफर और तीन आम लोग शामिल हैं। धमाका इतना तेज था कि चीथड़े 100 मी. दूर तक गिरे। 800 मी. दूर तक खिड़कियां टूट गईं। थाना जर्जर हो गया। पुलिस और गृह मंत्रालय के अफसरों ने साफ किया है कि यह आतंकी हमला नहीं, हादसा था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

