Korba-Raigarh News Update : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम से सीएसईबी चौक की ओर जाने वाली बायपास सड़क पर रेलिंग लगाने का कार्य जारी है. लोगों को आवाजाही में परेशानी को देखते हुए निगम ने इंदिरा स्टेडियम से सीएसईबी चौक तक डिवाइडर बनाने की योजना तैयार की थी, इसी योजना को अमलीजामा भी पहनाया जा रहा था. ठेकेदार ने बायपास मार्ग में डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया था, लेकिन बरसात शुरू होने के कारण निर्माण कार्य में ब्रेक लग गया था. जिसका एक बार फिर बायपास मार्ग में दुकानदारों ने सामान रखकर कब्जा शुरू कर दिया था. निर्माणाधिन डिवाइडर के एक छोर को भारी वाहन के चालकों ने पार्किंग बना लिया था. नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सड़क को खाली करा दिया. इसके साथ ही पुनः डिवाइडर व रेलिंग लगाने का काम शुरू हो गया है.

सीएसईबी चौक तक डिवाइडर के निर्माण पूर्ण होने से आवागमन व्यवस्थित ढंग से किया जा सकेगा. इस मार्ग में लोग बिना भय आवाजाही कर सकेंगे. इंदिरा प्रियदशर्नी स्टेडियम-सीएसईबी बायपास मार्ग घनीn आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है. इस मार्ग के दोनों ओर आवासीस परिसर व पॉश कॉलोनी के अलावा व्यवसायिक परिसर है. जिसके चलते बायपास मार्ग में 24 घंटे लोगों की आवाजाही बनी रहती है. बायपास मार्ग होने के कारण भारी वाहन के चालक फर्राटे भरते हैं. उनकी छोटी सी चूक के कारण बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

अशोक वाटिका आने जाने में होगी सुविधा

इंदिरा स्टेडियम और सीएसईबी बायपास मार्ग में अशोक वाटिका स्थित है. जिसके कायाकल्प होने के बाद अशोक वाटिका में लोगों की आवाजाही बढ़ी है. लोग सुबह शाम सैर सपाटे और सुकून के दो पहल बिताने पहुंच रहे हैं. बायपास मार्ग में डिवाइडर के निर्माण से यहां आने वालों को भी राहत मिलेगी.

स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी में कोयला चोरी और प्रदूषण का मुद्दा उठा 

कोरबा. स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी की नई दिल्ली में आयोजित बैठक में कई सदस्यों ने कोयला चोरी और प्रदूषण का मुद्दा उठाया. कोयला चोरी से राजस्व नुकसान के साथ सुरक्षा से संबंधित मुद्दा भी बताया गया. आए दिन घटनाएं हो रही हैं, जो रिकॉर्ड में नहीं हैं. कार्रवाई नहीं हो रही है. बैठक में ठेका मजदूरों की स्थिति भी चर्चा हुई.

स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी की बैठक में सदस्यों ने मांग रखी है कि ठेका मजदूरों से संबंधित विषयों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के दायरे में लाया जाए. आज भी ठेका मजदूरों को हाईपावर कमेटी का वेतन नहीं मिल रहा है. कोल माइन रेगुलेशन 1957 से 2017 तक सुरक्षा की स्थिति यथावत है. एक सदस्य ने कहा कि बीसीसीएल में डस्ट को रोकने के लिए स्मोग टावर, ग्रीन कॉरिडोर, चैनल, डस्ट कलेक्टर, रोड स्वीपर, व्हील वाशिंग प्वांइट, वाटर प्रिंग किलर लगाए जाएं. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए माइंस एक्ट के सेक्शन 46 के संशोधन उपरांत कार्य पर लगाया जाए. महिलाओं को भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण मिले. माइंस के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार खदानों का संचालन हो. नियमित बैंक फिलिंग ओसीएम में सुनिश्चित की जाए. कोल इंडिया में बढ़ रही दुर्घटनाओं में ठेकेदार के डीम्ड ओनर, एजेंट और वैधानिक पदों पर कार्यरत सुपरवाइजरों की जवाबदेही तय हो. कंपनी के डीटी एजीएम और एजेंट को दायरे में लाया जाए. वैधानिक पदों की कमी को अविलंब दूर किया जाए. सट्रक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर्स के बारे में एक मोडिलिटी कोल इंडिया एपेक्स बॉडी के साथ बैठक कर नियोजन सुनिश्चित किया जाए. सुरक्षा को लेकर साइडिंग, रोड सेल और लीज होल्ड एरिया के लिए डीजीएमएस सर्कुलर जारी करे. अंडरग्राउंड माइन जो 120 मीटर से गहरी हैं कि साइंटिफिक स्टडी करा 450 एमटी कोयले को नई तकनीक से निकाला जाए. वर्षों से बंद पड़ी खुली खदान को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए. एयर एंबुलेंस की सुविधा हर कंपनी में हो.

पुलिस ने लौटाए गुम हुए 54 मोबाइल 

रायगढ़. एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने शनिवार को साइबर सेल द्वारा गुम और चोरी हुए 54 मोबाइल का पुलिस नियंत्रण कक्ष में वितरण किया. उन्होंने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल स्वामियों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल की जानकारी दी जाती है. ये मोबाइल एक्टिवेट होने पर कंप्लेंट के अल्टरनेट नंबर पर अलर्ट के साथ ही संबंधित साइबर सेल और थानों को भी मेल से जानकारी प्राप्त होती है और जिस पर आगे पुलिस कार्रवाई कर ऐसे मोबाइल को प्राप्त किया जाता है. साइबर सेल द्वारा पिछले दो माह में ऐसे 54 मोबाइल को रिकवर किया गया है, जिसकी कीमत करीब 9 लाख 72 हजार रुपए है. एसपी दिव्यांग पटेल के कार्यकाल में साइबर सेल और थानों की टीमों ने 400 से अधिक गुम मोबाइल को ट्रैक कर वितरण किया है. पिछले 2 माह में गुम हुए मोबाइलों को ट्रैक कर उनका उपयोग कर रहे लोगों से संपर्क कर साइबर सेल टीम द्वारा संबंधित थाने के स्टाफ से उन्हें साइबर सेल रायगढ़ मंगवाया गया है. ये मोबाइल प्रदेश के कई जिलों समेत सीमावर्ती राज्य ओड़शिा, झारखंड, एमपी तथा पश्चिम बंगाल, बिहार से रिकवर किया गया है.

पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास

रायगढ़. चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंह बोली पत्नी के हत्या के आरोपी को सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और अर्थदंड से भी दंडित किया है. शासन की ओर से मामले की पैरवी करने वाले लोक अभियोजक पीएन गुप्ता ने बताया कि टीवी टॉवर पेट्रोल पंप के पास रहने वाला आरोपी प्रेम कुमार राठिया पिता पनिक राम राठिया 8 जुलाई 2024 को चक्रधर नगर थाने पहुंच कर सूचना दिया कि मृतका केंवरा सारथी उर्फ संध्या विवाहित थी, लेकिन उसका पति उसे छोड़ दिया था. जिससे 5 सालों से वह संध्या को अपने साथ पत्नी बना कर रखा था. 7 जुलाई की शाम 5 बजे दोनों इतवारी बाजार रायगढ़ गए थे, जहां से वापस आते समय सिग्नल चौक के पास शराब दुकान से शराब खरीदे और घर में मछली बनाए. इसके बाद दोनों साथ में बैठ कर शराब पीए और खाना खाए. रात करीब 11 बजे संध्या ग्राम केनसरा जाने की जिद करने लगी तो प्रेम कुमार ने उसे मना कर दिया. ऐसे में संध्या दरवाजा के पास जाकर सो गई और आरोपी भी सो गया. सुबह 7 बजे उठ कर प्रेम ने देखा तो संध्या उठाने से भी नहीं उठी, उसकी मौत हो गई थी. ऐसे में चक्रधर नगर ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया. मर्ग जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने प्रेम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि उसके साथ हाथ-मुक्का मारपीट करने पर संध्या की मौत हो गई. ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर भेज दिया. इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

हत्या के आरोपी दो भाइयों को आजीवन कारावास

अपर सत्र न्यायालय घरघोड़ा ने वर्ष 2019 में हुए मेहतर मांझी हत्या प्रकरण में महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए आरोपी दो भाइयों निरंजन मांझी व निर्मल मांझी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और एक-एक हजार रुपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है. यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा द्वारा दिया गया है. 22 दिसंबर 2019 की रात ग्राम खोखरो आमा में आरोपी निरंजन और निर्मल मांझी घर के बाहर हल्ला-गुल्ला कर रहे थे, जिसे मृतक मेहत्तर मांझी ने रोकने का प्रयास किया. इस पर क्रोधित होकर दोनों भाइ‌यों ने लोहे के छड़ और हाथ-मुक्का से मेहत्तर पर हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी बहरतीन मांझी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने सभी साक्षियों के बयान चिकित्सकीय रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का परीक्षण करते हुए दोनों भाइयों को नेहत्तर मांझी की हत्या का दोषी पाया.

करंट तार से जंगली सूअर का शिकार, तीन गिरफ्तार

कटेली. वन विभाग सामान्य रेंज सारंगढ़ की टीम ने ग्राम नूनपानी में अवैध शिकार के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी. जहां कुछ लोग करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार कर रहे थे. विभाग के पहुंचते ही दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील सिदार पिता संत कुमार 3, लक्ष्मीनारायण यादव पिता भगाउ यादव 44 और जोगीराम सिदार पिता सुमित्रा सिदार 20 शामिल हैं. सभी आरोपी बरमकेला क्षेत्र के ग्राम नूनपानी के निवासी बताए गए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने जंगली सूअर को करंट लगाकर शिकार करने बात स्वीकार की है. दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. वन विभाग की टीम ने मौके से शिकार में उपयोग किए गए बिजली तार हथियार और जंगली सूअर के अवशेष बरामद किए हैं. वन विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संत नामदेव जयंती का आयोजन आज

कोरबा. छत्तीसगढ़ पटवा नामदेव समाज द्वारा 16 नवंबर को वीर सावरकर भवन निहारिका में संत नामदेव महाराज की 555वीं जयंती समारोह का आयोजन उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति नूतन सिंह ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में किया जाएगा. इस अवसर पर पटवा समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र नामदेव, केन्द्रीय सचिव सौरभ, जिला अध्यक्ष शशिकांत पटवा ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. शोभायात्रा से कार्यक्रम की शुरूआत होगी. जिसमें समाज के सदस्य शामिल होंगे. कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही सम्मेलन में सामाजिक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है.