Delhi Metro: लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी गेट फिर से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर कार में ब्लास्ट (Delhi Blast) होने के बाद से सुरक्षा के लिहाज से गेट को बंद कर दिया गया था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने घटना के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था। अब सभी गेटों को फिर से खोल दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर स्थित यह स्टेशन ऐतिहासिक लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक इलाके सहित दिल्ली के कई प्रमुख स्थलों के लिए यात्रियों के लिए मुख्य है।
बीते सोमवार (10 नवंबर) वॉयलेट लाइन पर स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर एक कार में तेज धमाका हुआ था। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। यह धमाका इतना जोरदार था कि मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर लगे शीशे चकनाचूर हो गए थे। इस घटना के तुरंत बाद आसपास स्थित मेट्रो स्टेशनों पर भी एहतियातन कुछ समय के लिए एंट्री रोक दी गई थी।
धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को घेराबंदी कर ली थीय़ इसके बाद दिल्ली पुलिस के कोतवाली थाने के एसएचओ ने लाल किला को बंद करने के संबंध में एएसआई को पत्र लिखा था। उन्होंने अनुरोध किया था कि लाल किले को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाए। इस पत्र में कहा गया था कि घटनास्थल पर क्राइम सीन की जांच अभी जारी है और सुरक्षा कारणों से परिसर को अस्थायी रूप से बंद रखना आवश्यक है। एसएचओ के अनुरोध को स्वीकार करते हुए एएसआई ने 15 नवंबर तक लाल किले को यात्रियों के लिए बंद किया थाय़
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

