शिखिल ब्यौहार, भोपाल। जहरीले कोल्ड्रिफ सिरप कांड मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी को जेल भेजा गया है। एसआईटी ने तीन दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। वहीं अब कुंडीपुरा पुलिस जेल में बंद रंगनाथन से पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी।

कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को जेल भेजा गया है। SIT ने तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। रिमांड खत्म होने बाद शनिवार को जेल भेजा गया। छिंदवाड़ा के परासिया बीएमओ की शिकायत पर इस मामले में डॉ प्रवीण, कफ सिरप निर्माता श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया है।

ये भी पढ़ें: कफ सिरप कांड के बाद बड़ा एक्शन: 32 कंपनियों में जांच कर 5 पर लगी रोक, इन्हें मिले नोटिस

वहीं जेल में बंद रंगनाथन से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। कुंडीपुरा पुलिस ने अंबिका विश्वकर्मा की मृत्यु के बाद आशीर्वाद मेडिकल स्टोर के संचालक, फॉर्मासिस्ट और श्रीसन फॉर्मा के मालिक रंगनाथन को आरोपी बनाया था। जल्द ही अदालत से रिमांड की मांग की जाएगी। आपको बता दें कि जहरीला कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। जिससे 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें: कफ सिरप कांड: डॉक्टर प्रवीण सोनी को 3 दिन की पुलिस रिमांड, जेल से निकालकर सघन पूछताछ शुरू

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H