सोनभद्र. ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में हादसा हो गया. ये घटना शनिवार की बताई जा रही है. जिसमें खदान में पत्थरों के ढहने से कुछ मजदूर दब गए हैं. उक्त घटना में राहत कार्य के लिए NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम जुटी हुई है.
शनिवार रात से ही अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नवीन शर्मा, पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. महानिदेशक के मुताबिक इस घटना में 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. उन सभी को निकालने के लिए यहां बचाव कार्य जारी है.
इसे भी पढ़ें : मथुरा पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा : घुसपैठियों पर साधा निशाना, मुसलमानों से अपील कर कहा- युवाओं को आतंकवादी डॉक्टर नहीं, अब्दुल कलाम जैसा बनाना चाहिए
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए टीम लगी हुई है. हादसे में दो मजदूरों के मौत की भी चर्चा रही. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

