मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के बुधनी के एमपीईबी (MPEB) सब स्टेशन से शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां आउटसोर्ट कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब का पैग लगाते नजर आया। एक उपभोक्ता ने शराब पार्टी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं उपभोक्ता के सवाल पूछने पर अभद्रता की।
जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता किसी शिकायत को लेकर सब स्टेशन पहुंचा था। तभी उसने देखा कि कर्मचारी नीतेश गौर नशे की हालत में था। उपभोक्ता के सवाल पूछते ही कर्मचारी ने अभद्रता शुरू कर दी और विवाद की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि नीतेश गौर इससे पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन कार्रवाई न होने से मनमानी लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें: शहडोल में गैस संकट गहराया: घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल पा रहा, कालाबाजारी का आरोप, उपभोक्ताओं में आक्रोश

इस वीडियो के सामने आने के बाद उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। वहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि बिजली व्यवस्था संभालने वाले ऑफिस में इस तरह शराबखोरी आखिर कब तक चलेगी? अब देखना होगा कि विभाग ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर क्या और कब तक कार्रवाई करता है।
ये भी पढ़ें: सीहोर की गलियों-सड़कों पर स्ट्रीट डॉग का आतंक: अस्पताल और स्कूलों के पास झुंड बनाकर घूम रहे कुत्ते, अकेले घर से निकला मुश्किल; ये इलाके बने हॉट स्पॉट
बुधनी के वार्ड नंबर 6 निवासी संतोष मालवीय ने बताया कि सुबह 10.30 से 11 बीच एमपीईबी गया था, लेकिन शिकायत की सुनवाई नहीं हुई। फिर रात में 10 बजे ऑफिस पहुंचा तो वहां नशा, कबाब और शराब चल रही था। कर्मचारी नीतेश गौर ने कहा कि 200-300 रुपये दे दो आपका काम हो जाएगा। जब शराबखोरी का वीडियो बनाया तो शराब मेरे ऊपर फेंक दी। वहीं पीड़ित संतोष ने प्रशासन से आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से निकालने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

