अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर वन क्षेत्र में एक बेहद दिलचस्प और रोमांचक दृश्य देखने को मिला। जब भालुओं का पूरा परिवार इवनिंग वॉक पर निकल पड़ा। रिहायशी इलाके बैरागी गांव के मोहर टोला में एक मादा भालू अपने दो नन्हे शावकों के साथ आराम से टहलते हुए नजर आई। इस नजारे को देखकर स्थानीय लोग भी हैरान रह गए, वहीं कई लोगों के लिए यह पल यादगार बन गया।

जानकारी के अनुसार, शाम के समय जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में जुटे थे, तभी एक कार चालक की नज़र सड़क किनारे चलते भालू परिवार पर पड़ी। रोमांचित ड्राइवर ने तुरंत अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किया और थोड़ी दूरी बनाकर भालुओं के परिवार का पीछा करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसमें साफ दिख रहा है कि मादा भालू सावधानी से आगे-आगे चल रही है और दोनों शावक उसके पीछे-पीछे मासूमियत से दौड़ते हुए आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शहडोल में गैस संकट गहराया: घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल पा रहा, कालाबाजारी का आरोप, उपभोक्ताओं में आक्रोश

स्थानीय लोग इस दृश्य को देखकर हैरान भी रहे और खुश भी। क्योंकि इतनी नजदीक से जंगली भालू परिवार का दिखना काफी दुर्लभ माना जाता है। हालांकि वन विभाग लगातार ऐसे मौकों पर लोगों को सावधानी बरतने और जानवरों से दूरी बनाए रखने की सलाह देता रहा है। भालू परिवार का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग बड़ी उत्सुकता से देख रहे हैं। यह दृश्य न सिर्फ रोमांचक था बल्कि यह भी याद दिलाता है कि जंगल और वन्यजीव अब इंसानी बस्तियों के और करीब आते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बुधनी MPEB ऑफिस बना शराबखोरी का अड्डा! कर्मचारी का पैग लगाते बनाया वीडियो, उपभोक्ता के सवाल पूछने पर की अभद्रता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H