CG Accident News : छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कवर्धा जिले में पटवारी की बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर पलटने से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कांकेर जिले में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 9 मजदूर घायल हो गए हैं.


पटवारी की सड़क दुर्घटना में मौत
कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के चिल्फी घाटी में पदस्थ पटवारी उत्तम सिंह राज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बैरख रोड में तेज रफ्तार बाइक पुल के नीचे गिरी जिससे पटवारी की दर्दनाक मौत हो गई. वह अपनी बाइक में चिल्फी जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक उत्तम सिंह राज जो कि चिल्फी घाटी में पटवारी के पद पर पदस्थ थे. शनिवार को बोड़ला थाना क्षेत्र के बैरक रोड के पास पुल पर उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हो गई, जिससे वह बाइक समेत पुल के नीचे जा गिरे. हादसे में पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने काफी रात होने के कारण शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के मर्चुरी में रखवाया था. रविवार की सुबह लगभग 9 बजे के आसपास शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, मौके पर चालक की मौत…
कवर्धा. जिले के ग्राम भरेवापुरन में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. नहर के ऊपर से गुजर रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र खांडे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही दामापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के अचानक नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना हुई. कुंडा थाना पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.
सड़क हादसे में 9 घायल
पखांजूर में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं. सड़क किनारे धान कटाई हार्वेस्टर की मरम्मत कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. 9 मजदूरों को चोटें आई है. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बडगाव थाना के छिंदपाल के पास हादसा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

