IPL 2026 Auction: IPL 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के जरिए 10 टीमें 77 स्लॉट भरेंगी. इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त खींचतान होने की पूरी उम्मीद है. आइए जानते हैं उन 7 खिलाड़ियों के बारे में, जो IPL 2026 के सबसे बड़े कंटेंडर माने जा रहे हैं.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मंच तैयार है. रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी हैं. सभी 10 टीमों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. इस बार कुछ बड़े नाम रिलीज किए गए हैं. अब ये खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में जाएंगे. माना जा रहा है कि 7 खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोली लग सकती है, जिन खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया जा सकता है, उसमें तूफानी खिलाड़ियों की भरमार है. नीचे पूरी लिस्ट दी गई है.

मिनी ऑक्शन के जरिए 10 टीमें 77 स्लॉट भरेंगी. सभी फ्रेंचाइजियों के पास 237.55 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्स मौजूद है. सबसे ज्यादा पैसा केकेआर के पास है, जिसके पर्स में 64.3 करोड़ रुपए हैं. वो इतने पैसों में 13 खिलाड़ी खरीदेगी. आइए जानते हैं नीलामी में महंगे बिकने वाले 7 संभावित खिलाड़ी…

1 – डेविड मिलर- मैच फिनिशर की पहली पसंद

    डेविड मिलर किसी भी टीम के मैच फिनिशर बन सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक हिटिंग और दबाव में मैच खत्म करने की खासियत मिलर को खास खिलाड़ी बनाती है. यही वजह हैकि किसी भी ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है. हर टीम उनके जैसा खिलाडी़ चाहती है. LSG ने उन्हें रिलीज जरूर किया है, लेकिन ऑक्शन में उन पर कई टीमें झपटने वाली हैं.

    2 – डेवोन कॉन्वे- भरोसेमंद ओपनर की कमी पूरी करेंगे

      चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज हुए कॉन्वे भले पिछले सीजन संघर्ष करते दिखे थे, लेकिन वो अब भी T20 के सबसे स्मार्ट और तकनीकी तौर पर बेहतर ओपनर्स में शुमार हैं. पावरप्ले में उनकी स्थिरता और बड़ी पारी खेलने की क्षमता कई टीमों को उनका पीछा करने पर मजबूर करेगी. न्यूजीलैंड से आने वाले इस स्टार पर बड़ी बोली लग सकती है. हो सकता है केकेआर उनके पीछे भागे, क्योंकि तीन बार की चैंपियन केकेआर के पास विकेटकीपर नहीं हैं.

      3 – फाफ डु प्लेसिस- 41 की उम्र में भी घातक

        अनुभव, फिटनेस और आक्रामकता…अगर ये तीनों चीजें एक खिलाड़ी में चाहिए तो फाफ फिट बैठते हैं. दाएं हाथ का ये तूफानी ओपनर किसी भी टीम के टॉप-ऑर्डर की रीढ़ बन सकता है. दिल्ली ने उन्हें छोड़ दिया है और यही वजह है कि नीलामी में वे बड़ी बोली के दावेदार हैं. उनकी कप्तानी क्षमता भी किसी टीम के लिए बोनस साबित हो सकती है.

        4 – जेक फ्रेजर-मैक्गर्क- युवा तूफान फिर मचाएगा धमाल

          धमाकेदार स्ट्राइक रेट, पावर हिटिंग और आधुनिक T20 बैटिंग के नए चेहरे जेक फ्रेजर पर बड़ी बोली लग सकती है. दिल्ली ने उन्हें रिलीज किया है. पिछला सीजन उनका खराब गया था, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि यह युवा अपनी विस्फोटक शैली के चलते मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकता है.

          5 – क्विंटन डि कॉक- अनुभवी ओपनर की वापसी तय

            कई शांत सीजन के बावजूद डि कॉक आज भी T20 में मैच विनर हैं. विकेटकीपिंग और ओपनिंग, दोनों भूमिकाओं में माहिर यह खिलाड़ी नीलामी में जोरदार बोली का मजबूत दावेदार है. KKR से रिलीज होने के बाद उनकी मार्केट वैल्यू और बढ़ गया है. अब देखना होगा उन्हें कौन सी टीम अपने पाले में लाने में सफल होगी.

            6 – आंद्रे रसेल- छक्कों की मशीन पर मचेगी होड़

              आंद्रे रसेल को केकेआर ने छोड़ दिया है. 11 साल बाद वो रिलीज किए गए हैं. गेंद और बल्ले से तबाही मचाने वाले रसेल पर पैसों की बारिश लगभग तय है. उन पर 20 करोड़ तक की बोली लग सकती है. माना जा रहा है कि 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की नजर इस खिलाड़ी पर है. उनकी पावर-हिटिंग, डेथ ओवर बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी उन्हें IPL का सबसे बड़ा X-फैक्टर बनाती है. मिनी ऑक्शन का सबसे चर्चित नाम वही होंगे.

              7 – रवि बिश्नोई- युवा स्पिनर की वापसी संभव

                LSG से रिलीज हुए बिश्नोई का पिछला सीजन भले फीका रहा, लेकिन उनकी वैरिएशन और विकेट निकालने की क्षमता किसी भी टीम की स्पिन विभाग को मजबूत बना सकती है. नीलामी में वे एक बड़ी और चौंकाने वाली बोली का हिस्सा बन सकते हैं. इस लेग स्पिनर के पीछे कई टीमें भाग सकती हैं.

                Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
                https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H