हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक को लेकर प्रभावित लोग मां नर्मदा की शरण में पहुंचे। लोगों ने कहा कि मां नर्मदा से प्रार्थना करते हैं सरकार एंव जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि दें। मां से प्रार्थना करते हुए कहा ममलेश्वर लोक बनाकर सरकार विकास करें हमें उजाड़कर नहीं। लोगों के घर तोड़कर विकास करना उचित नहीं। ओंकारेश्वर में कई महत्वपूर्ण स्थान है वहां लोक का स्थान परिवर्तन करें। प्रभावितों ने सांसद ज्ञानेश्वर, विधायक नारायण पटेल एवं खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज से मिले और समस्या का हल निकालने कहा। संसद और कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि ममलेश्वर लोक जहां पर प्रस्तावित है वहीं बनेगा। प्रभावित लोगों को सरकार विस्थापन करेगी

प्रभावितों का आरोप- कहीं से कोई मदद नहीं मिली

सांसद पाटिल ने कहा की मध्य प्रदेश सरकार ममलेश्वर लोक का निर्माण कर रही है। आने वाले दिनों में यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। सांसद ने कुछ दिन पहले लोगों के विरोध एवं आक्रोश के बाद सर्वे कार्य बंद करने के निर्देश दे दिए थे, उसके बाद सर्वे कार्य रोक दिया था लेकिन ऊपर से दबाव के बाद अब उनके सुर बदल गए। इसके पहले ओंकारेश्वर के ममलेश्वर लोक से प्रभावित लोग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी मिल चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई भी मदद नहीं मिली। इस कारण सभी लोग मां नर्मदा की शरण में पहुंचे और प्रार्थना की है सरकार एवं शासन प्रशासन को सद्बुद्धि दें।

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में सीएम डॉ मोहन: मथुरा में जमीन पर बैठकर खाया प्रसाद, देखें VIDEO

संत समाज ने दी चेतावनी

महाराज नर्सिंग टेकरी आश्रम के श्याम सुंदरदास जी महाराज महामंडलेश्वर बजरंग दास जी महाराज ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने स्थान नहीं बदला और संतों के आश्रम तोड़े गए तो पूरे देश से यहां पर संत समाज हजारों की संख्या में आंदोलन करने पहुंचेगा।

‘समंदर में तैरने वाले तालाब में डूबा नहीं करते’: बदमाश सलमान लाला की मौत मामले में क्राइम ब्रांच ने एक्टर

कहां बसाएगी सरकार यह नहीं बता रही

उल्लेखनीय है ममलेश्वर लोक कि 120 करोड़ की यह पूरी योजना सरकार की बनाने की है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इतने लोगों का विस्थापन कैसा किया जाएगा। पूरे ब्रह्मपुरी क्षेत्र को हटाकर कहां बसाएगी सरकार यह नहीं बता रही है। मामले में अभी तक कोई नोटिस या मुआवजा देने की बात सामने नहीं आई है। सांसद पाटिल ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मनपसंद जमीन पर बसाया जाएगा। मामले को लेकर आज एक संत मंगलदास त्यागी महाराज की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक हो रही है।

मुस्लिम व्यक्ति निकला मां नर्मदा परिक्रमा परः बच्चों की शादी की मनोकामना पूरी होने पर सुल्तान खान

षट् दर्शन संत मंडल के अध्यक्ष मंगलदास त्यागी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H