Delhi Fire Safety Certificate Renewal: दिल्ली में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट रिन्यू के लिए अब दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। सीएम रेखा गुप्ता (M Rekha Gupta) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट रिन्यू के लिए online पोर्टल लॉन्च किया है। इसी के साथ ही दिल्ली में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के नवीनीकरण की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने को दिल्ली सचिवालय में इस नई डिजिटल सेवा और समर्पित ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।
यह नई डिजिटल सेवा शुभारंभ दिल्ली में व्यापार सुगमता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस सेवा से नागरिकों, व्यवसायों और संस्थानों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर दिल्ली सीएम ने कहा कि अब तक यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन थी, जिसके कारण आवेदकों विशेषकर व्यापारियों और संस्थानों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नई व्यवस्था लागू होने के बाद पारदर्शिता, समय की बचत और सुविधा तीनों सुनिश्चित होंगी। सीएम ने बताया कि पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC)और दिल्ली सरकार ने मिलकर विकसित किया है।
कार्यक्रम में शामिल हुए दिल्ली के गृह एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि नया ऑनलाइन सिस्टम बेहद सरल और उपयोगकर्ता‐अनुकूल है. आवेदक को केवल चार मुख्य जानकारियां भरनी होंगी। मकान या प्रतिष्ठान का पता, पैन कार्ड, बिजली बिल/सीए नंबर और पुरानी एनओसी (यदि उपलब्ध हो) का विवरण आवेदन जमा होते ही यह संबंधित अधिकारियों व मुख्य अग्निशमन निदेशक के पास स्वचालित रूप से पहुंच जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार ADO द्वारा स्थल निरीक्षण की रिपोर्ट भी सीधे पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद सभी दस्तावेज सत्यापित होने पर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट तुरंत जारी कर दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के हर चरण की जानकारी आवेदक को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

