Guru Tegh Bahadur 350th Martyrdom Anniversary Preparations: अनंदपुर साहिब. पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने 9वें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित विशेष विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार श्री अनंदपुर साहिब को जोड़ने वाली 317 किलोमीटर सड़कों को 100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड कर रही है. इसमें गुरु नगरी में ही 127 किमी सड़कें 49.32 करोड़ रुपए से नवीनीकृत की जा रही है.

Also Read This: दिहाड़ी मजदूर को मिला 35 करोड़ का GST नोटिस+

Guru Tegh Bahadur 350th Martyrdom Anniversary Preparations

Guru Tegh Bahadur 350th Martyrdom Anniversary Preparations

मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिएं और विशेष विधानसभा सत्र के लिए बन रहे हॉल का विस्तृत निरीक्षण किया. बता दें कि शहीदी शताब्दी समागमों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की रहने की व्यवस्था के लिए टेंट सिटी का निर्माण काम पूरा हो चुका है. यहां चार अलौकिक नगर कीर्तन सजाए जाएंगे, जिनकी अगुवाई संत महापुरख करेंगे.

Also Read This: ठंड से बदला अटारी-वाघा बॉर्डर पर रुटीन, अब नए टाइम पर दिखेगी रोमांचक रिट्रीट सेरेमनी

24 नवंबर को विशेष विधानसभा सत्र

24 नवंबर को होने वाला विशेष पंजाब विधानसभा सत्र श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित होगा. ईटीओ ने कहा- सभी काम समय पर पूरे हो रहे हैं. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर संभव सुविधा प्रदान कर रहा है.

Also Read This: पंजाब यूनिवर्सिटी बवाल: प्रदर्शकारियों पर FIR, यूनिवर्सिटी ने रद्द की कई परीक्षाएं