अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद कुछ दूर तक घसीटता ले गया. घटना के बाद ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. वहीं ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट में मालदीव कनेक्शन! तीन साल यहीं रहा था परवेज, कट्टरपंथियों के साथ रहने का संदेह, दुबई के मनोचिकित्सक की भी हुई एंट्री
बता दें कि घटना गोंडा कस्बा के खैर-इगलास मार्ग पर उस वक्त घटी, जब एक युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लाद कर खैर मंडी जा रहा था. इसी दौरान राशन से लोड एक ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी. हादसा इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक कुछ दूर तक घसीटते ले गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसा होता देखा तो चीख-पुकार मचा दी. घटना होता देख लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र के कृष्णा माइनिंग वर्क्स खदान में हादसा, पत्थर ढहने से 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को अस्पताल भिजवाया. वहीं ट्रक के केबिन में फंसे चालक को घंटों मशक्कत के बाद निकाला और उसे भी इलाज के लिए भिजवाया. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

