कुंदन कुमार /पटना। बिहार चुनाव में 200 से अधिक सीटें मिलने के बाद एनडीए में खुशी का माहौल है। इस बार विधानसभा चुनाव में जदयू के अच्छे प्रदर्शन से जहां पार्टी के कार्यकर्ता और नेता फूले नहीं समा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी रिजल्ट आने के बाद पहली बार मीडिया से खुलकर अपनी बात कही।
शुक्रिया अदा करता हूं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा मैं बिहार की जनता का NDA को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमारी सरकार बनने वाली है। जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमें उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे, लेकिन इसका सारा श्रेय जनता को जाता है। उन्होंने उन्हें (नीतीश कुमार) उनके 20 साल के काम का इनाम दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे पिता इस भरोसे को कायम रखेंगे और विकास की प्रक्रिया को जारी रखेंगे।
किसके पास कितनी सीटें
बिहार में कुल सीट 243 सीटें है इस बार NDA को 202 सीटें जिसमें BJP 89, JDU 85, LJP (R) 19, HAMS 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटें मिली है। वहीं महा गठबंधन की बात करें तो 36 सीटें इस बार और अन्य को 6 सीटें मिली है।
सभी विधायकों को पटना बुलाया
उधर खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सभी विधायकों को पटना बुलाया है। संभावना है कि शाम तक विधायक दल की बैठक हो सकती है जिसमें शपथ ग्रहण की तारीख और मंत्रियों के नाम लगभग तय हो जाएंगे।
विधानसभा भंग करने की सिफारिश
सोमवार को मौजूदा सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। इसके बाद नीतीश राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे। नई सरकार 18 से 20 नवंबर के बीच शपथ ले सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी काफी हद तक तय मानी जा रही है।
राजनीतिक उठापटक को और गर्मा दिया
इधर दिल्ली में जदयू नेताओं संजय झा और ललन सिंह की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात ने राजनीतिक उठापटक को और गर्मा दिया है। पटना से दिल्ली तक नेताओं की दौड़ इस बात का संकेत है कि NDA अगले कार्यकाल को लेकर बेहद संगठित और सक्रिय दिखना चाहता है। बिहार की नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है और राजधानी का हर कोना इस बदलाव की आहट महसूस कर रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

