WTC Points Table: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खत्म हुआ, जहां टीम इंडिया को 30 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। इस नतीजे का असर न सिर्फ सीरीज पर पड़ा, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल में भी भारत को बड़ा नुकसान हुआ है।

भारतीय टीम की दूसरी पारी धराशायी

बता दें कि शुक्रवार 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरु हुए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम पहली पारी में 159 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाज़ी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम 9 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। 

WTC प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान

कोलकाता टेस्ट का सबसे बड़ा नुकसान भारत को WTC 2025-27 प्वाइंट्स टेबल में झेलना पड़ा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम तीसरे स्थान पर थी, लेकिन हार के बाद वह सीधे चौथे स्थान पर खिसक गई। भारत अब तक इस चक्र में कुल 8 मुकाबले खेल चुका है, जिनमें से उसने चार में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली है। इन परिणामों के चलते टीम का अंक प्रतिशत घटकर 54.17 रह गया है, जिससे फाइनल की दौड़ उसके लिए और मुश्किल बन गई है।

दक्षिण अफ्रीका को मिला बड़ा फायदा

इस जीत से दक्षिण अफ्रीका को प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उछाल मिला है। कोलकाता टेस्ट से पहले वे चौथे स्थान पर थे, लेकिन भारत को हराकर Proteas टीम सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका ने इस चक्र में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और एक में हार दर्ज की है। इन नतीजों के चलते उनका अंक प्रतिशत बढ़कर 66.67 हो गया है और वे शीर्ष टीमों में मजबूती से शामिल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर, पाकिस्तान को भी हुआ नुकसान

WTC की वर्तमान स्थिति की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है और अभी तक अजेय बना हुआ है। श्रीलंका 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, भारत की हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल में पाकिस्तान की टीम को भी झटका लगा है। वह चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई, उसके 50 प्रतिशत अंक है। इंग्लैंड 43.33 प्रतिशत अंक के साथ छठे नंबर पर है। निचले स्थानों पर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें मौजूद हैं, जबकि न्यूजीलैंड अभी तक इस चक्र का अपना पहला मैच नहीं खेल सका है और आखिरी स्थान पर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 प्वाइंट्स टेबल

PosTeamPlayedWonLostDrawDedPointsPCT %
1Australia3300036100.00
2South Africa321002466.67
3Sri Lanka210101666.67
4India843105254.17
5Pakistan211001250.00
6England522122643.33
7Bangladesh20110416.67
8West Indies5050000.00
9New Zealand0000000.00

कुल मिलाकर, कोलकाता टेस्ट में मिली हार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुई। बल्लेबाजी की नाकामी से मैच हाथ से निकल गया और WTC प्वाइंट्स टेबल में भी टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब दूसरा टेस्ट भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसा बन चुका है। जीत ही भारत को सीरीज में वापसी दिला सकती है और WTC में उसकी स्थिति को मजबूत कर सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H