Rohini Acharya Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद भी इस समय लालू परिवार अपने पारिवारीक कलह को लेकर अधिक सुर्खियों में बना हुआ है। वजह साफ है बीती आधी रात को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का घर छोड़कर जाना और मीडिया में परिवार और तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर अति गंभीर आरोप लगाना। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि आखिर राबड़ी आवास में ऐसा क्या हुआ की रोहिणी को आधी रात को घर छोड़कर जाना पड़ा?

रोहिणी का पहला पोस्ट

दरअसल शनिवार की रात एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था… और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। रोहिणी के इस ट्विट से ही परिवार की लड़ाई फिर से बाहर आ गई। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी यही बात दोहराई, जिसने लालू परिवार में फिर से भूचाल लाने का काम किया।

रोहिणी का दूसरा पोस्ट

रोहिणी आचार्य ने आज रविवार 16 नवंबर को भी दो पोस्ट कर कई खुलासे किए और तेजस्वी पर बिना नाम लिए गंभीर आरोप लगाए। रोहिणी ने आज के अपने पहले पोस्ट में लिखा- कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक मां को जलील किया गया , गंदी गालियां दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी… कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया …. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो।

रोहिणी का तिसरा पोस्ट

रोहिणी ने एक घंटे बाद फिर से पोस्ट करते हुए लिखा कि- कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे ” .. सभी बहन – बेटियां अपना घर – परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें .. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।

रोहिणी और तेजस्वी में शुरू हुई बहस

ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई की रोहिणी को अपना घर परिवार छोड़कर जाना पड़ा और सबसे बड़ी बात की उनपर किसने चप्पल तानी? दरअसल जो बात सामने निकलकर आई है, वो यह है कि चुनाव में मिली करारी हार से लालू यादव और राबड़ी देवी नाराज थे। वे तेजस्वी की कोर टीम के कामकाजों को लेकर खुश नहीं थे, जिसे लेकर शनिवार की दोपहर तेजस्वी और रोहिणी के बीच बहस हुई। रोहिणी ने इस हार के लिए संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया। यह बात तेजस्वी को नहीं पसंद आई और उन्होंने इसपर आपत्ति जताई। यहीं से दोनों के बीच बात बढ़ने लगी, जिसने बाद में विवाद का रूप ले लिया।

…फिर तेजस्वी ने तान दी चप्पल

रोहिणी ने आरोप लगाया की तेजस्वी संजय यादव के अलावा किसी की बात को नहीं सुनते हैं। उन्होंने कहा कि, जब चुनाव में सब कुछ संजय ने किया तो जिम्मेदारी भी उसे लेनी होगी। रोहिणी ने तेजस्वी के पीए सुमित पर भी आरोप लगाए, जो रिश्ते में संजय यादव के साले हैं। इसके अलावा उन्होंने संजय के सहयोगी रमीज और अदनान पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया। सुत्रों के मुताबिक इस पर तेजस्वी को गुस्सा आ गया और उन्होंने रोहिणी आचार्य के उपर चप्पल तक तान दी।

मीसा भारती ने किया बीच-बचाव

तेजस्वी और रोहिणी के बीच जब यह सब हो रहा था तो उस समय मीसा भारती भी वहीं पर मौजूद थीं। मामले को बिगड़ता देख उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन बात तब तक ज्यादा आगे निकल चुकी थी। इस बीच रोहिणी घर छोड़कर जाने लगी।

हालांकि उनकी मां राबड़ी देवी ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रुकीं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर भी रोहिणी ने मीडिया को बयान देते हुए पार्टी और परिवार को छोड़ने की बात कहते हुए कई सारे गंभीर आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें- बिहार में नतीजे को लेकर नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने कहा – जनता ने सीएम को दिया 20 साल का इनाम, अब करेंगे ये काम