17 November History : देश और दुनिया के इतिहास में 17 नवंबर का तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाएंं से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि मनाई जाती है. लूना खोद-1 की चांद पर लैंडिंग हुई थी. जानिए आज की तारीख से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं (17 नवंबर का इतिहास)

1525: मुगल शासक बाबर ने भारत में सिंध के रास्ते पांचवी बार प्रवेश किया.

1558: इंग्लैंड की रानी मैरी I की मृत्यु के बाद उनकी सौतेली बहन एलिजाबेथ I ने उनकी जगह ली, जिससे एलिजाबेथ युग की शुरुआत हुई.

1831: इक्वाडोर और वेनेजुएला ग्रेटर कोलंबिया से अलग हुए.

1869: इंग्लैंड के जेम्स मूरी ने 13 हजार कि.मी. लंबी पहली साइकिल रेस जीती.

1869: मिस्र में स्वेज कैनाल को खोला गया था.

1917: फ्रेंच मूर्तिकार अगस्त रोडिन का म्यूडन में 77 साल की उम्र में निधन.

1918: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ हॉलैंड बनी.

1919: तमिल फिल्म अभिनेता जेमिनी गणेशन का जन्म.

1928: स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय शहीद हुए.

1932: तीसरे गोलमेज सम्मेलन की शुरुआत हुई.

1933: अमेरिका ने सोवियत संघ को मान्यता देते हुए व्यापार के लिए सहमति दी.

1966: भारत की रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. मिस वर्ल्ड बनने वाली वह पहली एशियाई महिला थी.

1970: सोवियत अंतरिक्ष यान लूना खोद-1 चांद पर उतरा था.

1982 :भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का जन्म.

1997: दक्षिणी मिस्र में चरमपंथियों ने सैलानियों की बस पर हमला किया, 68 विदेशी सैलानियों की मौत.

1993: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) को मंजूरी दी.

1999: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को यूनेस्को ने स्वीकृति दी.

2003: हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने कैलिफोर्निया के 38वें गवर्नर के रूप में शपथ ली.

2005: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न.

2006: अमेरिकी सीनेट ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि को मंजूरी दी.

2007: ऑस्कर विजेता पीटर जीनर का निधन.

2008: चंद्रयान-1 की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने चंद्रयान-2 की मंजूरी दी.

2012: शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन.

2013: रूस के कजान हवाई अड्डे पर तातरस्तान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 50 लोगों की मौत.

2015: विश्व हिन्दू परिषद’ (विहिप) के अध्यक्ष अशोक सिंघल का निधन.

2018: अर्जेंटीना की नौसेना ने घोषणा किया कि खोजकर्ताओं को एक वर्ष पहले 44 चालक दल के साथ गायब हुई पनडुब्बी मिल गई.