रहस्यवाद को केंद्र में रखते हुए बनाई गई हिंदी फिल्म ‘फकीरियत’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म क्रियायोग के प्रणेता महावतार बाबा और अन्य महान संतों की जीवन-शिक्षाओं को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने का प्रयास है.

 माना जाता है कि महावतार बाबाजी हजारों वर्षों से हिमालय की धरती पर साधना कर रहे हैं और इसी रहस्यात्मक आभा को दर्शकों तक पहुंचाना फिल्म का मूल उद्देश्य है. फिल्म की कथा गुरूमाई मां रुद्रात्मिका के आध्यात्मिक जीवन-प्रवास और उनके गुरु कार्य के संघर्षों पर आधारित है. इसमें महावतार बाबाजी के अलावा रामकृष्ण परमहंस, स्वामी समर्थ, शंकर महाराज, बाबा कालभैरव, बाबा भद्रबाहू, हेडाखान बाबा और मां काली जैसे संतों का सजीव चित्रण किया गया है. फिल्म के माध्यम से इन महात्माओं की शिक्षाओं और उनके मार्गदर्शन को घटनाओं और संवादों के रूप में दर्शाया गया है.

दमदार कास्ट से लैस फिल्म

Fakireeyat की कहानी मां रुद्रात्मिका की पुस्तकों ‘चिरुट जलती है’ और ‘अध्यात्म एक विद्रोह, एक क्रांति’ से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन संतोष मांजरेकर ने किया है, जबकि पटकथा अनिल पवार ने लिखी है. संवाद लेखन पवार और मां रुद्रात्मिका ने मिलकर किया है. फिल्म में दीपा परब, उदय टिकेकर, संदेश जाधव, विनीत शर्मा, अक्षय वर्तक, नयन जाधव और अनीषा सबनीस ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि संतोष जुवेकर विशेष भूमिका में दिखाई देंगे.