Rohini Acharya Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद लालू परिवार की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। शनिवार की बीती रात को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा। इतना ही नहीं रोहिणी ने मीडिया से बातचीत में परिवार और तेजस्वी पर गंभीर आरोप भी लगाया, जिसने लालू परिवार में फिर से भूचाल सा ला दिया है। अब इस मामले पर रोहिणी के मामा साधु यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
मैंने बहुत कुछ सहा- साधु यादव
रोहिणी आचार्य विवाद पर लालू यादव के साले और राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने कहा कि, राबड़ी देवी मेरी बहन हैं और मैंने भी बहुत कुछ सहा है, लेकिन मैंने अपनी बहन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला, जो कुछ भी सुना जा रहा है, जो लोग कह रहे हैं, वह गलत है। रोहिणी आचार्य मेरी भतीजी हैं, हमारे परिवार की बेटी हैं और बिहार की बेटी हैं। अगर किसी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया है, तो यह गलत है।
अति आत्मविश्वास के कारण हुई हार
वहीं, बिहार चुनाव में महागठबंधन की बुरी हार पर साधु यादव ने कहा कि, किसी को भी अति आत्मविश्वास या आत्म-घोषणा नहीं करनी चाहिए। कोई कह रहा था, मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। कोई कह रहा था, मैं उप-मुख्यमंत्री बनूंगा। ये दावे उन्होंने खुद किए, लेकिन जनता ने कभी नहीं कहा कि वे उन्हें मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे। जनता ने कभी नहीं कहा, वे (तेजस्वी) खुद ही घोषणा करते रहे। इसके अलावा हार के कई कारण भी हैं, उनमें एक टिकट बंटवारा भी है। मुझे लगता है कि आत्मचिंतन करने की जरूरत है।
दरअसल रोहिणी आचार्य ने शनिवार की रात एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था… और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। रोहिणी के इस ट्विट से ही परिवार की लड़ाई फिर से बाहर आ गई। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी यही बात दोहराई, जिसने लालू परिवार में फिर से भूचाल लाने का काम किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

