हाथरस. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार 2 बाइकों के बीच भिड़ंत हुई है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें- गजबे हिम्मत है गुरू..! सांप ने डसा तो हाथ में लेकर अस्पताल पहुंच गया युवक, देखने वालों की सूख गई सांसें, फिर…
बता दें कि घटना सादाबाद-जलेसर मार्ग पर बुढ़ाइच गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक युवक बाइक से किसी आयोजन में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान 2 बाइकों के बीच भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी ठोकर, घसीटते ले गया कुछ दूर, फिर…
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां से पिता-पुत्र को हाथरस और युवक को आगरा रेफर किया. आगरा ले जाते वक्त युवक की रास्ते में मौत हो गई. घायल पिता-पुत्र का इलाज जारी है. मृतक की पहचान कुमर पाल (36) के रूप में हुई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

