Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर बहुमत मिलने के बाद अब एनडीए के नई सरकार की गठन प्रक्रिया तेज हो गई है। सरकार गठन को लेकर भाजपा और जदयू के बीच पहले दौर की बातचीत पूरी हो गई है। दोनों के बीच मंत्रिमंडल के गठन और एनडिए में शामिल घटक दलों की हिस्सेदारी का फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 6 विधायकों पर 1 मंत्री पद का फॉर्मूला तय किया गया है।
दिल्ली से पटना लौटे संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी संजय झा के दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात और बातचीत के बाद आज रविवार को पटना लौट आए हैं। पटना पहुंचने के बाद वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। संजय कुमार झा जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक और एनडीए विधानमंडल दल की बैठक को लेकर तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे।
पटना लौटने के बाद संजय कुमार झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मैं NDA को मिले इतने बड़े जनादेश के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं। इस जनादेश के साथ अगले 5 वर्षों के लिए हमारी जवाबदेही भी है। सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जदयू विधायक दल की बैठक कल
जानकारी के मुताबिक कल सोमवार (17 नवंबर) को ही जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई जा सकती है। वहीं, 18 नवंबर तक एनडीए का नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बता दें कि आज दिल्ली में अमित शाह से हम प्रमुख जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और उपेंद्र कुशवाहा भी मुलाकात करेंगें। इस दौरान सरकार गठन को लेकर बातचीत होगी।
बीजेपी से 16 विधायक बन सकते हैं मंत्री
सुत्रों के अनुसार, नई सरकार में BJP से 15-16 मंत्री शामिल हो सकते हैं। वहीं, JDU के करीब 14 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। जबकि एलजेपी आर से 3 मंत्री और हम और रालोजपा से एक-एक मंत्री पद को मिलने की संभावना है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
बीजेपी को मिली सबसे अधिक 89 सीटें
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें हासिल कर एक बार फिर से सरकार में वापसी कर ली है। एनडीए में बीजेपी को सबसे अधिक 89 सीटें, जदयू को 85, एलजेपी आर को 19 और हम को 5 और आरएलएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई।
वहीं, महागठबंधन की बात करे तो राजद को 25, कांग्रेस को 6, माले को तीन, सीपीएम के 1-1 सीटों पर जीत हासिल हुई। ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीटें और बसपा को एक सीट मिली।
ये भी पढ़ें- रोहिणी आचार्य के बाद तीन और बहनों ने छोड़ा राबड़ी आवास, बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुईं रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

