कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सोमवार (17 नवंबर) को अपने कैबिनेट की अंतिम बैठक बुलाई है। बैठक के बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला था, जिसके बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फॉर्मूला तय हो चुका है। नीतीश कुमार एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। बतौर सीएम यह उनका 10वां शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसकी तैयारी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चल रही है।

बीजेपी से 16 विधायक बन सकते हैं मंत्री

सुत्रों के अनुसार, नई सरकार में BJP से 15-16 मंत्री शामिल हो सकते हैं। वहीं, JDU के करीब 14 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। जबकि एलजेपी आर से 3 मंत्री और हम और रालोजपा से एक-एक मंत्री पद को मिलने की संभावना है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।

बीजेपी को मिली सबसे अधिक 89 सीटें

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें हासिल कर एक बार फिर से सरकार में वापसी कर ली है। एनडीए में बीजेपी को सबसे अधिक 89 सीटें, जदयू को 85, एलजेपी आर को 19 और हम को 5 और आरएलएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई।

वहीं, महागठबंधन की बात करे तो राजद को 25, कांग्रेस को 6, माले को तीन, सीपीएम के 1-1 सीटों पर जीत हासिल हुई। ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीटें और बसपा को एक सीट मिली।

ये भी पढ़ें- ‘मेरे माता-पिता कल रो रहे थे’, ससुराल रवाना होने से पहले रोहिणी आचार्य का नया बयान आया सामने