ईरान के विदेश मंत्री ने अब्बास अराघची ने रविवार को खुद स्वीकार किया है कि इजरायल और अमेरिका के हमलों के दौरान तेहरान के यूरेनियम संवर्धन केंद्र नष्ट हो गए थे। अभी तक ईरान इस बात से इनकार करता रहा था। उन्होंने कहा कि अब देश के किसी हिस्से में यूरेनियम संवर्धन नहीं हो रहा है। उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, “ईरान में कोई अघोषित परमाणु संवर्धन नहीं है। हमारी सभी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की सुरक्षा और निगरानी में हैं।” ईरान के विदेश मंत्री अराघची ने यह बयान तब दिया है, जब दोबारा यूरेनियम संवर्धन की आशंकाओं ने अमेरिका से लेकर मध्य-पूर्व तक में खलबली मची है।
उम्मीद है कि अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान को अधिकार देगा- अराघची
अराघची ने अमेरिका समेत अन्य देशों के साथ आगे बातचीत के लिए साफतौर पर कहा कि परमाणु मुद्दे पर ईरान का संदेश स्पष्ट है। उन्होंने कहा, “ईरान का परमाणु संवर्धन और परमाणु तकनीक के शांतिपूर्ण इस्तेमाल का अधिकार निर्विवाद है। हमारे पास यह अधिकार है और हम इसका प्रयोग करते रहेंगे। हमें उम्मीद है कि अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारे अधिकारों को मान्यता देगा और समझेगा कि यह ईरान का अविभाज्य अधिकार है। हम अपने अधिकारों का त्याग नहीं करेंगे।”
इजरायल और अमेरिका ने रोका था ईरान का परमाणु कार्यक्रम
ईरान में परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ इजरायल ने जून में हमला शुरू किया था, जिसके बाद ईरान-इजरायल में तनाव बढ़ गया था। इसके बाद अमेरिका ने 22 जून को ईरान में फोर्दो समेत 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इनमें नतांज और इस्फहान थी शामिल है। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीनों परमाणु सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद होने का दावा किया था। हालांकि, ईरान ने हमले में परमाणु सुविधाओं को मामूली नुकसान की बात कही थी।
क्या ईरान दोबारा कर रहा यूरेनियम संवर्धन
ईरान से यह भी सवाल पूछा गया कि क्या तेहरान परमाणु संपन्न देश होने के लिए दोबारा से यूरेनियम संवर्धन में जुटा है। इस पर अराघची ने जवाब दिया कि “ईरान में कोई अघोषित परमाणु संवर्धन नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सभी परमाणु सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के संरक्षण और निगरानी के अधीन हैं। रागची ने कहा कि”अभी संवर्धन नहीं हो रहा क्योंकि हमारे संवर्धन स्थलों पर हमला किया गया है। ईरान सरकार ने एपी संवाददाता के लिए प्रमुख ब्रिटिश मीडिया आउटलेट्स और अन्य मीडिया के पत्रकारों के साथ एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय वीजा जारी किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

