शुभम जायसवाल, राजगढ़। भोपाल ड्रग्स तस्करी कांड में राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की सारंगढ़ पुलिस ने सनब्बर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मछली गैंग का मुख्य गुर्गा बताया जा  रहा है। उसके पास से 85 हजार की एमडी ड्रग्स भी बरामद हुई है। 

यह भी पढ़ें: 6 बीघा जमीन पर कब्जा कर की खेती, बनाए मकान, सीमांकन करने पहुंचे RI-पटवारी तो मां-बेटे ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, अधिकारियों से कहा- अब तो हम मरेंगे

दरअसल, सारंगपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स गोल्डन कलर की कार के साथ तारागंज रोड पर खड़ा है और उसके पास अवैध एमडी ड्रग्स मौजूद हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सनब्बर अंसारी बताया जो ऐशबाग के बोगदापुल बाग फरहद निवासी है।

यह भी पढ़ें: MP में खाट के भरोसे हेल्थ सिस्टम! 80 साल की महिला को लेने नहीं पहुंचा एंबुलेंस, खटिया पर ले गए परिजन, सामने आई स्वास्थ्य सुविधा की हकीकत

बता दें कि सनब्बर पर पहले से भी कई मामले दर्ज है। उसके भाई शाकिर को हाल ही में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H