MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सोमवार को नई दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद भोपाल पहुंचकर राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सीएम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निर्णयों के संबंध में समीक्षा बैठक भी करेंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11.10 बजे नई दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे ग्वालियर से भोपाल पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे रवीन्द्र भवन, 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3.10 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निर्णयों के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे वाड्रा

कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा आज ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। वे मंदिर में दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही नर्मदा पूजन कर संत-महात्माओं से मिलेंगे। उनके व्यक्तिगत दौरे की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता भी सक्रिय हो गए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत प्रादेशिक नेता भी ओंकारेश्वर पहुंचेंगे।

भोपाल में सुबह 10 बजे होगी इज्तिमा की दुआ

राजधानी भोपाल में चल रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 का आज सबसे अहम दिन है। सोमवार सुबह 10 से 1.30 बजे दुआ-ए-खास होगी। इज्तिमा प्रबंधन के मुताबिक, इस बार 10 से 12 लाख से ज्यादा जायरीन के शामिल होने की संभावना है। ट्रैफिक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस्तिमा स्थल की ओर आने वाले प्रमुख मार्गों पर पुलिस होमगार्ड और ट्रैफिक स्टाफ तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, ATM मशीनें और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

शलाका चित्र प्रदर्शनी

भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में प्रदर्शनी लगेगी। जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H