MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नवंबर महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। भोपाल और इंदौर में 25 साल में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के 10 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। वहीं राजगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा। एमपी में 2 दिन शीतलहर का दौर जारी रहेगा। इसे देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

भोपाल-इंदौर में टूटा रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से एमपी में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। प्रदेश में नवंबर में ही दिसंबर और जनवरी जैसे हालात है। भोपाल, इंदौर और राजगढ़ देश के 10 सबसे ठंडे शहरों की सूची में शामिल हैं। राजगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल और इंदौर में 25 साल में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। दोनों जगहों पर पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। ये तीनों शहर भीषण शीतलहर की चपेट में हैं।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: दिल्ली से वापस लौटेंगे सीएम डॉ मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे रॉबर्ट वाड्रा, भोपाल में दुआ के साथ होगा इज्तिमा का समापन, राजधानी में शलाका चित्र प्रदर्शनी

यहां 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

रविवार को शाजापुर जिले के गिरवर में रात का तापमान 6, शहडोल के कल्याणपुर में 6.2, भोपाल-इंदौर में न्यूनतम तापमान 6.4, उमरिया में 7.3, रीवा में 7.4, नौगांव में 7.6, जबलपुर में 8.5, मंडला में 8.8, शिवपुरी में 9, छिंदवाड़ा में 9.2, दमोह में 9.6, बैतूल में 9.7 डिग्री पारा दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन में 10.5 डिग्री और ग्वालियर में 10.1 तापमान रहा।

आज इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन शीतलहर की चेतावनी जारी की है। सोमवार को भी कई जिलों में कोल्ड वेव चलेगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, राजगढ़, कटनी, सीहोर, सतना, शाजापुर, शिवपुरी, धार, देवास, दमोह, रीवा, मैहर, छतरपुर और पन्ना में अलर्ट जारी किया गया है।

स्कूलों का बदला टाइम

एमपी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने स्कूलों का टाइम बढ़ा दिया है। भोपाल और इंदौर में भी जल्द स्कूलों की टाइमिंग को लेकर फैसला हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H