CG Morning News : CM साय आज बस्तर जिला का दौरा करेंगे. सुबह लगभग 11.30 बजे राजधानी से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर लगभग 12.35 बजे पर जगदलपुर में पंडुम कैफे का उद्घाटन करेंगे. करीब 1 बजे सीएम साय शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. दोपहर लगभग 2.30 बजे जगदलपुर से कोंडागांव जाएंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 3 बजे बुढ़ादेव महोत्सव 2025 में शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम साय विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. शाम 5 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे.

जामयांग सेरिंग नामयांग के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ SIR प्रभारी और लद्दाख के पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामयांग के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वह आज कोंडागांव जाएंगे. जहां वे SIR को लेकर संभागीय बैठक करेंगे.
बता दें कि रविवार को पूर्व सांसद ने भाजपा कार्यालय में बैठक की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ में जारी SIR प्रक्रिया को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिए थे.
ओपन स्कूल की तीसरी परीक्षा आज से
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं की तीसरी मुख्य-अवसर परीक्षा कल 17 नवंबर से प्रारंभ होने जा रही है. परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.45 बजे तक निर्धारित है. पहले दिन कक्षा 10वीं की मराठी और बारहवीं की हिन्दी विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा 1 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ओपन स्कूल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा के दौरान शासन द्वारा कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत रहेंगी.
कांग्रेस की एसआईआर पर कार्यशाला कल
तिल्दा नेवरा. छत्तीसगढ़ में शुरू हुए SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. कल कांग्रेस भवन तिल्दा में पहर 3 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा SIR के प्रभारी व ट्रैनिंग कमिटी के प्रमुख, कांग्रेस संचार विभाग के पूर्व अध्य्क्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी की अगुवाई में ट्रेनिंग सेशन होंगा कार्यशाला के लिए प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशस्तरीय मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की हैं. जिसमे SIR बलौदाबाजार विधानसभा के लिए कण्ट्रोल रूम के राहुल तेजवानी को जिम्मेदारी दी गई हैं. कल राहुल तेजवानी SIR को लेकर बिएलए, मंडल , सेक्टर, बूथ अध्य्क्ष को ट्रेनिंग देंगे. कांग्रेस चाहती हैं किसी मतदाता का नाम बिना कारण न कट पाए पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए बूथ स्तर पर सतर्कता रखी जाए. शैलेश नितिन ने SIR की प्रक्रिया को तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने की मांग की. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि,इस समय राज्य में धान खरीदी चल रही है और किसान व्यस्त हैं. ऐसे में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई जाए.
अग्निवीर सैन्य भर्ती सेमिनार
धमतरी में सोमवार को अग्निवीर सैन्य भर्ती से संबंधित सेमिनार आयोजित होगा. यह सेमिनार दो पालियों में होगा. शासकीय पी.जी. कॉलेज, धमतरी में पहली पाली में सुबह 11:00 बजे से और सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय, नगरी में दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा.
राजधानी में आज के कार्यक्रम
स्पेशल बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति
विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट सेवाभावियों का सम्मान
संस्था- शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान
स्थान- वृंदावन हॉल सिविल लाइन
समय शाम 6 बजे से.
गौ कथा व संगोष्ठी
संस्था- गौ न्यास महोत्सव समिति
स्थान- कलर्स मॉल के पास गोदड़ीवाला धाम देवपुरी
समय शाम 7 से रात्रि 19 बजे तक.
निःशुल्क मॉक इंटरव्यू
पीएससी की मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए
संस्था- विकास परिषद रायपुर
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा
समय- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.
भागवत कथा
कथा व्यास- पं. पंकज भूषण मिश्र-सीपत वाले
स्थान- चंद्राकर छात्रावास महादेव घाट रोड
समय दोपहर 2.30 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

