धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। झांसी-खजुराहो हाईवे पर यूपी और एमपी बॉर्डर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना रविवार शाम करीब 6.30 बजे कप्तान ढाबे के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पोहा निवासी ब्रिज किशोर यादव (55) पिता कामता प्रसाद यादव बाइक से अपनी ससुराल लडीरा जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ब्रिज किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार झांसी निवासी एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बच्ची घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: Umaria Road Accident: रिश्तेदार के घर जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस
हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस और हाईवे एंबुलेंस को सूचना दी। हाईवे एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही निवाड़ी पुलिस और अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया और बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ हॉस्पिटल पहुंचा।
यह घटना यूपी-एमपी बॉर्डर पर हुई थी, इसलिए हाईवे एंबुलेंस मृतक ब्रिज किशोर यादव को भी झांसी अस्पताल ले गई। परिजन और ग्रामीणों के अनुसार हादसा बहुत ही दर्दनाक था, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने इस हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

