कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पांच युवकों की सड़क हादसे में मौत मामले में दुर्घटना से पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कार की रफ्तार को देखकर स्टंटबाजी के चलते जान गंवाने की संभावना जताई जा रही है। वीडियो में पांचों युवक चलती कार में नाचते और गाना गाते हुए दिखाई दिए थे। युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

UP-MP बॉर्डर के पास भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, पति-पत्नी और बच्ची घायल

ट्रैक्टर ट्राली में फॉर्च्यूनर कार टकराने से 5 युवकों की ऑन द स्पॉट मौत

दरअसल कल (रविवार) सुबह सिरोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 सिकरौदा चौराहा ग्वालियर झांसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ था। ट्रैक्टर ट्राली में फॉर्च्यूनर कार टकराने से पांच युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हुई थी। हादसे स्पॉट से 13 km पहले जौरासी मन्दिर पर स्टॉपेज लिया था। समोसा खाने के बाद हादसे के स्पॉट तक का 13 km का सफर महज 06 मिनट में पूरा किये जाने संभावना है। टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर लगभग 130 से 150 km प्रति घंटे कार की रफ्तार की रही होगी।सिरोल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

17 ट्रैक्टर ट्राली, 02 मिनी ट्रक और 01 अतिरिक्त ट्रॉली जब्त

इधर सिकरौदा तिराहे के पास हुए हादसे में पांच युवकों की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है। रेत माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने प्रशासन जागा है। हादसे के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। विक्की फैक्ट्री क्षेत्र में अवैध रेत मंडी पर बड़ी कार्रवाई की गई। रेत के अवैध परिवहन में शामिल 17 ट्रैक्टर ट्राली, 02 मिनी ट्रक और 01 अतिरिक्त ट्रॉली जब्त की गई है।अवैध रेत परिवहन और भंडारण करने पर भी कार्रवाई की गई। SDM, माइनिंग विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H